40 Crore Investment for Roads and Bridges Construction in District दस पुलों और सड़कों के निर्माण को 40 करोड़ का बजट मिला, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli News40 Crore Investment for Roads and Bridges Construction in District

दस पुलों और सड़कों के निर्माण को 40 करोड़ का बजट मिला

Shamli News - जनपद में सड़क और पुलों के निर्माण पर 40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लोकनिर्माण विभाग ने 10 पुलों का निर्माण प्रारंभ कर दिया है और 29 सड़कों के लिए भी कार्य शीघ्र शुरू होगा। हरियाणा बोर्डर पर नेशनल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 17 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
दस पुलों और सड़कों के निर्माण को 40 करोड़ का बजट मिला

जनपद में सड़क और पुलों के निर्माण के साथ सौंदर्यीकरण पर 40 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे। लोकनिर्माण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर सरेंडर की गई 40 करोड़ की राशि वापस मिल गई है। इसके तहत जनपद में दस पुलों का निर्माण और हरियाणा बोर्डर पर दोनों नेशनल हाइवे पर दो स्वागत द्वार व गन्ना पूर्ति विभाग की 29 सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। पुलों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जबकि अन्य निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किए जायेंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित दस पुलों के निर्माण को शासन से स्वीकृति प्रदान करते हुए लगभग 80 प्रतिशत धनराशि मार्च के मध्य में जारी की गई थी। इसके अलावा गन्ना विभाग द्वारा प्रस्तावित 29 सड़कों के निर्माण के लिए भी लगभग आठ करोड़ रुपये जारी किए गए थे। इसके अलावा जनपद में पानीपत खटीमा नेशनल हाइवे के कैराना के पास हरियाणा बोर्डर एवं मेरठ करनाल हाइवे पर झिंझाना क्षेत्र के बिडौली में हरियाणा बोर्डर स्वागत द्वार के लिए भी धनराशि भेज दी गई थी। उक्त राशि करीब चालीस करोड़ रुपये थी। वित्तीय वर्ष मार्च के अंतिम सप्ताह में उक्त राशि खर्च न होने के कारण लोकनिर्माण विभाग को सरेंडर करनी पड़ी थी लेकिन विभाग की डिमांड पर उक्त राशि जारी कर दी गई है। इससे दस पुलों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने बताया कि दस पुलों के निर्माण के अलावा गन्ना विभाग की 29 सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया भी इस माह के अंत तक प्रारंभ कर दी जायेगी। इसके अलावा दोनों नेशनल हाइवों पर स्वागत द्वार के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से एनओसी मांगी गई है। एनओसी मिलते ही दोनों हाइवे के स्वागत द्वार की निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी जायेगी।

इन पुलों का होगा निर्माण प्रारंभ

1. हिंडन-धनैना गढीपुख्ता मार्ग पुल

2.कैराना-झिंझाना ऊन-थानाभवन मार्ग पुल

3.थानाभवन-गढीपुख्ता वाया कैलशिकारपुर पूर्वी युमनानहर पुल

4.एलम-भनेढा डांगरोल महाल्हीपुर राजवाह पुल

5.थानाभवन-कैलशिकारपुर मार्ग से यारपुर खेडागदाई मार्ग पुल

6.बाबरी-रायपुर पंवारखेडा, तितरसी पुल

7.शामली-आदमपुर-भौरा कला मार्ग पुल

8.मेरठ-करनाल मार्ग मंसूरा डोकरा पुल

9.मेरठ-करनाल मार्ग से झाल, सल्फा, किवाना, सुन्ना मार्ग पुल

10. बधेव गोहरनी पूर्वी युमना नहर पुल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।