कराटे चैंपियनशिप में बीएसएम के छात्र ने जीता गोल्ड मेडल
Shamli News - शहर के बीएसएम स्कूल के कक्षा चतुर्थ के छात्र अद्विक सिंह ने कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य और अन्य अधिकारियों ने...

शहर के बीएसएम स्कूल के कक्षा चतुर्थ के छात्र अद्विक सिंह ने कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। विजेता छात्र को सम्मानित किया गया। बुधवार को प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह और उप प्रधानाचार्या आशु पंडित ने छात्र अद्विक सिंह की सराहना करते हुए उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। बताया कि इस चौंपियनशिप में श्रीलंका, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश और देश के अलग-अलग राज्यों के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। श्रीलंका और भारत के बीच हुई चौलेंज फाइट में भारत ने 9-1 स्कोर से विजय प्राप्त की। गुरुग्राम में 12, 13 अप्रैल को आयोजित आईएसकेएफ ओपन इंटरनेशनल कराटे चौंपियनशिप 2025 मैं अवेंजर्स फाइट क्लब शामली के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अवेंजर्स फाइट क्लब शामली के कोच ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 27 के कम्युनिटी सेंटर में ओपन इंटरनेशनल कराटे चौंपियनशिप आयोजित की गई थी। जिसमें अवेंजर्स फाइट क्लब शामली की टीम का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।