जय माता दी सेवा समिति ने टीबी ग्रसित 25 मरीजों को लिया गोद
Shamli News - थाना भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 25 टीवी मरीजों को जय माता दी सेवा समिति ने गोद लिया। समिति ने मरीजों को पौष्टिक खाद्य सामग्री वितरित की, जिसमें दालें, चना, सूखे मेवे और दूध पाउडर शामिल थे।...

थाना भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीवी से ग्रसित 25 मरीजों को जय माता दी सेवा समिति के तत्वाधान में सरकार द्वारा चलाई जाएगी योजना के अंतर्गत गोद लिया गया। इस दौरान गोद लिए गए मरीजों को पौष्टिक खाद्य सामग्री वितरित की गई। समिति के सदस्यों ने कहा कि जब संकल्प सेवा का हो, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। थाना भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी से ग्रसित कई मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है चिकित्सकों के बने तो टीवी के मरीजों की संख्या बढ़ाने का कारण बढ़ता प्रदूषण है जिसके चलते टीवी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थाना भवन पर टीवी के मरीजों को उचित उपचार दिया जा रहा है। चिकित्सा को कहना है टीबी के उपचार के लिए दबाव के साथ पौष्टिक आहार भी होना जरूरी है परंतु बहुत से ऐसे मरीज है जिन्हें आर्थिक तंगी के चलते पौष्टिक आहार माहिया नहीं हो पता। ऐसे में थाना भवन नगर के एक संस्था जय माता दी सेवा समिति के तत्वाधान मे समिति सदस्यों ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर वहां पर मौजूद 25 गरीब टीवी बीमारी से ग्रसित लोगों को सरकार की मंशा के अनुरूप चल रही योजना के अंतर्गत गोद लिया। इस दौरान जय माता दी सेवा समिति द्वारा गोद लिए गए मरीजों को प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री की विशेष टोकरी वितरित की गई, जिसमें दालें, चना, सूखे मेवे, दूध पाउडर, बिस्किट, ओट्स व अन्य पौष्टिक खाद्य वस्तुएं शामिल थीं। जय माता दी सेवा समिति के सचिव अमित गोयल ने बताया कि टीबी जैसे रोग में शारीरिक पोषण की बड़ी भूमिका होती है, और यदि समाज मिलकर सहयोग करे तो किसी भी रोग से जंग जीती जा सकती है। समिति के अध्यक्ष ललित अरोरा ने कहा “यह कोई दान नहीं, यह हमारा कर्तव्य है। जब तक ऐसे जरूरतमंद हमारे आसपास हैं, हमारी सेवा रुकेगी नहीं।”क्षेत्रवासियों में प्रशंसा की लहर इस पुनीत कार्य के लिए समिति को क्षेत्रवासियों से भरपूर सराहना मिल रही है। स्थानीय लोगों ने इसे “मानवता की सच्ची सेवा” करार देते हुए अन्य संगठनों को भी इससे प्रेरणा लेने की अपील की है।भविष्य में भी रहेगा सेवा का संकल्प समिति ने स्पष्ट किया है कि यह सेवा एक बार की नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाला अभियान है। सचिव अमित गोयल, विजय कुमार, अंश गोयल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।