Former Council Members Boards Cause Public Confusion in Kanthla Municipality पूर्व चैयरमैन व सभासदो के नाम के बोर्ड पर जताई आपत्ति, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFormer Council Members Boards Cause Public Confusion in Kanthla Municipality

पूर्व चैयरमैन व सभासदो के नाम के बोर्ड पर जताई आपत्ति

Shamli News - कांधला नगर पालिका परिषद के 25 वार्डों में पूर्व सभासदों और पूर्व पालिकाध्यक्ष के नाम के बोर्ड आमजन के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। शिकायत के बाद, अधिशासी अधिकारी से बोर्ड हटाने की मांग की गई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 12 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व चैयरमैन व सभासदो के नाम के बोर्ड पर जताई आपत्ति

नगर पालिका परिषद के 25 वार्डो में पूर्व सभासदों व पूर्व पालिकाध्यक्ष के नाम लिखे बोर्ड आमजन परेशानी का कारण बन रहे हैं। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। शुक्रवार को अखिल भारतीय भ्रष्टाचार एंवम अपराध निरोधक समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल ने अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद कांधला के नए बोर्ड के गठन हुए लगभग 23 माह हो गए हैं। सभी नवनिर्वाचित बोर्ड के सदस्य व चेयरमैन के नाम के परिचय का बोर्ड लग चुका है। लेकिन नए बोर्ड के गठन होने के बावजूद भी पूर्व अध्यक्ष व सभासदों के बोर्ड अभी भी लगे हुए हैं। जो आमजन के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। उक्त पालिका बोर्ड की संपत्ति होने के बावजूद भी बोर्ड को सड़क से नहीं हटाया गया है। वार्ड संबंधित कार्य के लिए लोगों को बोर्ड की गलतफहमी चलते पूर्व सभासद व अध्यक्ष आवास पर पहुंच जाते हैं। जिसे लेकर लोगों को काफी परेशान उठानी पड़ती हैं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से समस्या पर संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही कर बोर्ड हटाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।