श्री नामदेव मंदिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन
Shamli News - प्राचीन सिद्ध पीठ श्री नामदेव मंदिर कपूरगढ़ में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन हुआ। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और नामदेव समाज के युवाओं को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार दिए...

प्राचीन सिद्ध पीठ श्री नामदेव मंदिर कपूरगढ़ में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ 5 अप्रैल शाम के समय कैलाश चंद्र गोत्रा ग्रुप ने संकीर्तन के साथ किया गया था, जबकि रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। रविवार को कार्यक्रम में नामदेव समाज के सभी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें तन्मय नामदेव, अक्षी नामदेव, वैभव नामदेव, दीया नामदेव, रिया नामदेव, श्रेया लक्खीवाल, शगुन नामदेव, शैली बेदी, हर्ष गोत्रा, श्रुती नामदेव, चिराग नामदेव, ख़ुशी नामदेव, शगुन नामदेव को छात्रवृत्ति व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद नामदेव समाज के अलग अलग क्षेत्र में समाज का नाम चमकाने वाले युवाओं का मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर पवन नामदेव के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच पर आसीन अतिथि बलेश चंद, राकेश कुमार, डा. रविकांत, अनिल नामदेव, अरुण कुमार, हिमांशु वर्मा आदि वक्ताओ ने नामदेव समाज को उन्नति की ओर ले जाने लिए अपने अपने विचार रखे। मंच का संचालन उत्तम नामदेव और अनिल नामदेव के द्वारा किया गया। मंच व्यवस्था रजनीश नामदेव, सन्दीप नामदेव, मुकेश नामदेव, गोपाल नामदेव द्वारा की गयी। इसके बाद संत नामदेव जी का फूलों से शृंगार किया गया और छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया। इस अवसर पर राजेंद्र नामदेव, रामकिशन नामदेव, रवि कुमार नामदेव, मन्नूलाल नामदेव, प्रमोद नामदेव, कुलदीप नामदेव, संदीप नामदेव, गोपाल सिंघवाल, पुष्पेंद्र नामदेव, एडवोकेट जितेंद्र नामदेव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।