Mother and Child Injured in Hit-and-Run Accident by Speeding Biker चौसाना तिराहे पर हादसे मे घायल हुये मॉ-बेटे,आरोपी चालक फरार, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMother and Child Injured in Hit-and-Run Accident by Speeding Biker

चौसाना तिराहे पर हादसे मे घायल हुये मॉ-बेटे,आरोपी चालक फरार

Shamli News - क्षेत्र के भडी गांव की शबाना अपने तीन वर्षीय बच्चे के साथ चौसाना कस्बे में चिकित्सक के क्लिनिक पर गई थीं। लौटते समय एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे शबाना गंभीर रूप से घायल हो गईं...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 22 April 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
चौसाना तिराहे पर हादसे मे घायल हुये मॉ-बेटे,आरोपी चालक फरार

क्षेत्र के भडी गांव निवासी तीस वर्षीय शबाना अपने तीन वर्षीय बच्चे को लेकर चौसाना कस्बे में स्थित चिकित्सक रुस्तम के क्लिनिक पर इलाज के लिए आई थीं। जॉच के बाद वह अपने बच्चे को लेकर वापस गांव लौट रही थीं कि तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। अचानक आई बाइक ने शबाना और उसके दस वर्षीय बेटे को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में शबाना के सिर में गंभीर चोट आई जबकि बच्चा भी मामूली रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद बाइक सवार मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।