जामा मस्जिद में मांगी देश की सलामती की दुआ
Shamli News - नगर की प्राचीन जामा मस्जिद में मुसलमानों ने जुमे की नमाज अदा की। इस अवसर पर देश की सलामती के लिए विशेष दुआ मांगी गई। नमाज के बाद तनाव के बीच सुरक्षा के लिए पुलिस भी अलर्ट रही। नमाज शांतिपूर्ण तरीके से...

नगर की प्राचीन जामा मस्जिद में मुसलमानों ने अकीदत के साथ जुमे की नमाज अदा की। इस अवसर पर देश की सलामती की दुआ मांगी गई। शुक्रवार को नगर की प्राचीन जामा मस्जिद में मुस्लिमों की भीड़ रही। उनके द्वारा अकीदत के साथ जुमे की नमाज अदा की गई। नमाज के उपरांत मुस्लिमों ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए खुदा की बारगाह में हाथ उठाकर देश की सलामती के लिए विशेष दुआएं मांगी। वहीं, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस भी अलर्ट रही। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ नगर में भ्रमण किया।
जामा मस्जिद सहित अन्य प्रमुख मस्जिदों के आसपास पुलिस तैनात रही। यहां नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।