Outrage Over Assault on Female Sanitation Worker in Kairana Strike Threatened मारपीट के विरोध में बिफरे सफाईकर्मी, कोतवाली का घेराव, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsOutrage Over Assault on Female Sanitation Worker in Kairana Strike Threatened

मारपीट के विरोध में बिफरे सफाईकर्मी, कोतवाली का घेराव

Shamli News - कैराना में एक महिला सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। आधा दर्जन लोगों ने महिलाओं समेत हमला किया। कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अगर शाम तक कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 6 April 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट के विरोध में बिफरे सफाईकर्मी, कोतवाली का घेराव

कैराना। सफाई कार्य के दौरान महिला कर्मचारी के साथ महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर दी। घटना के विरोध में कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। दर्जनों कर्मचारियों ने सफाई बेडे में लगे वाहनों के साथ कोतवाली का घेराव कर दिया। उन्होंने आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। शाम तक कार्रवाई नहीं होने पर रविवार से हड़ताल की चेतावनी दी गई है। मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी महिला संतोष नगरपालिका में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। संतोष ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शनिवार की प्रात: वह वार्ड-10 मोहल्ला छड़ियान में मदीनी मस्जिद के निकट सफाई कार्य कर रही थी। आरोप है कि तभी दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज कर दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। जब कर्मचारी द्वारा विरोध किया गया, तो आरोपियों ने मारपीट कर दी। इस दौरान गला घोंटकर जान से मारने का भी प्रयास किया गया। पीड़िता ने बताया कि मारपीट के दौरान उसका मंगलसूत्र भी टूट गया और गुम हो गया है। तलाश करने के बाद भी मंगलसूत्र का कोई सुराग नहीं लग सका है। आरोपियों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गई है।

पीड़िता ने अपनी जान का खतरा जताया है। वहीं, घटना के विरोध में सफाई कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। दर्जनों कर्मचारी नगरपालिका कार्यालय पर एकत्र हुए। इसके बाद सफाई लिपिक रविंद्र कुमार व यूनियन के पदाधिकारियों के साथ कर्मचारी सफाई बेडे में लगे वाहनों के साथ कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि घटना बेहद निंदनीय है। आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस को शाम तक का समय दिया है। चेताया है कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो रविवार से कर्मचारी हड़ताल करेंगे।

---

मारपीट की वीडियो भी हुई वायरल

महिला कर्मचारी के साथ मारपीट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वायरल वीडियो में कर्मचारी के साथ मारपीट होती नजर आ रही है। कर्मचारी को सीमेंट स्लैब पर गिराकर महिला पीट रही है। जबकि अन्य लोग भी वीडियो में दिख रहे हैं। घटना से नगरपालिका के कर्मचारियों में भारी आक्रोश बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।