हॉस्पिटल संचालक पर फायरिंग के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
Shamli News - ढाई माह पहले हॉस्पिटल संचालक अमित चौहान पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों सुमित और आशीष को रिमांड पर लिया और घटना में प्रयुक्त दो तमंचे और खोखा कारतूस...

ढाई माह पूर्व हॉस्पिटल संचालक पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में जेल में बंद दो आरोपियों को पुलिस न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लेते हुए घटना प्रयुक्त दो तमंचे और दो खोखा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी श्याम में रंजिश के चलते गांव के ही सेठपाल, राहुल, सुमित, सोनू, अजीत व आशीष ने अपने हाथों में लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर पड़ोस के ही सुंदर, पप्पू, नेत्रपाल व मंजीत पर घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसी बीच नेत्रपाल का पुत्र हॉस्पिटल संचालक अमित चौहान अपनी कार में सवार होकर गांव में आ रहा था। आरोप है कि सुमित व आशीष ने कार पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में अमित चौहान किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी। मामले में पीड़ित ने उक्त लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए सेठपाल व अजीत को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि राहुल, सुमित, सोनू व आशीष मौके से फरार हो गए थे। बाद में उक्त चारों लोग न्यायालय में पेश होकर जेल चले गए थे। पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर सुमित व आशीष को 21 घंटे के रिमांड पर लेकर पूछताछ की, पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचे और दो खोखा कारतूस गांव गढ़ी श्याम के जंगल से बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो तमंचे और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।