Police Encounter with Criminals on Jalalabad-Gangoh Road One Injured and Arrests Made मुठभेड मे बदमाश को किया लंगडा। असलहे के साथ तीन गिरफतारं, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Encounter with Criminals on Jalalabad-Gangoh Road One Injured and Arrests Made

मुठभेड मे बदमाश को किया लंगडा। असलहे के साथ तीन गिरफतारं

Shamli News - जलालाबाद-गंगोह मार्ग पर पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ की। एक बदमाश घायल हुआ और उसके पास से पुलिस ने तमंचा बरामद किया। दो अन्य बदमाश भी पकड़े गए और उनके पास लूट का सामान मिला। बदमाशों ने पहले कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 9 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
मुठभेड मे बदमाश को किया लंगडा। असलहे के साथ तीन गिरफतारं

जलालाबाद-गंगोह मार्ग पर पुलिस की बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसके पास से पुलिस ने तमंचा बरामद किया है। भागने का प्रयास कर रहे दो अन्य बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। जिनके पास से पुलिस द्वारा लूटा गया सामान भी बरामद करने का दावा किया है। जलालाबाद के गंगोह मार्ग पर अहमदपुर पुलिया के निकट सुबह 9 बजे एस ओ भवन पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया। उक्त युवक पुलिस को देखकर अहमदपुर पुलिया से भागने लगे पुलिस ने पीछा किया तो तीनों बदमाश बाइक छोड़कर फायरिंग करते हुए खेतो के रास्ते भागे। इस बीच थानाध्यक्ष विरेन्द्र कसाना ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का देशी तमंचा बरामद किया कुछ दूरी पर अन्य एक बदमाश को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गये घायल बदमाश की पहचान शौकीन पुत्र गुलजार मल्हीपुरा थाना रामपुर मनिहारान व दूसरे बदमाश की पहचान आरिफ निवासी मल्हीपुरा के रूप मे हुई है। पकड़े गये बदमाश शातिर चोर है जो थानाभवन क्षेत्र मे लगातार दुकानों पर चोरी की घटनाओं में शामिल बताये जा रहे है।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सन्तोष कुमार मौके पर पहुंचे व बदमाश की जानकारी ली। उक्त चोरों के पास से पुलिस द्वारा एक बाइक 315 बोर को देशी तमंचा और चुराया गया बादाम का कट्टा बरामद किया है। उक्त चोरों ने ही जलालाबाद में राम श्याम किरयाना स्टोर, शर्मा कन्फैक्शनरी्र सुभाष नायक की दुकान से हजारों रुपये के बीड़ी के कट्टे व अन्य कई किराना की दुकानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सभी घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज में उक्त चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

सोमवार को थानाभवन में परचून से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से बादाम का कटटा चुराते ट्राली चालक द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए एक चोर को रंगे हाथों पकड़ने की सूचना के बाद कई पीड़ित व्यापारी रात में ही थाने के चक्कर लगा रहे थे। सुबह होते-होत जलालाबाद में मुठभेड़ में कई चोरों के पकड़े जाने पर पुलिस टीम को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।