विवाहिता महिला के साथ मारपीट कर हाथ की उंगली तोड़ी
Shamli News - पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट के मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता नाजमा ने शिकायत की कि उसके पति इंतजार और ससुराल पक्ष ने उसे दो लाख रुपये और बाइक की मांग की। मारपीट के दौरान...

विवाहित महिला के साथ मारपीट उंगली तोड़ने व दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। है। थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी नाजमा पुत्री जिन्दा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका निकाह लगभग 06 वर्ष पूर्व गांव चंदौली थाना सेक्टर 13/17 जनपद पानीपत हरियाणा निवासी इंतजार पुत्र रमजानी के साथ हुआ था। निकाह के बाद से पति पीड़िता को नापसंद करता था, तथा बार बार पीड़िता व उसके परिजनो से अतिरिक्त दहेज के रुप में दो लाख रुपये व बाइक की मांग करते रहते है। आरोप है कि पति व ससुराल पक्ष के लोग जबरन महिला को कार में बैठाकर मलकपुर मायके छोड़कर फरार हो गए। मारपीट के दौरान विवाहित महिला के हाथ की उंगलियां टूट गई। पुलिस ने घटना के संबंध में पति सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।