Police Register Case Against Six for Domestic Violence and Dowry Harassment विवाहिता महिला के साथ मारपीट कर हाथ की उंगली तोड़ी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Register Case Against Six for Domestic Violence and Dowry Harassment

विवाहिता महिला के साथ मारपीट कर हाथ की उंगली तोड़ी

Shamli News - पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट के मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता नाजमा ने शिकायत की कि उसके पति इंतजार और ससुराल पक्ष ने उसे दो लाख रुपये और बाइक की मांग की। मारपीट के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 22 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता महिला के साथ मारपीट कर हाथ की उंगली तोड़ी

विवाहित महिला के साथ मारपीट उंगली तोड़ने व दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। है। थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी नाजमा पुत्री जिन्दा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका निकाह लगभग 06 वर्ष पूर्व गांव चंदौली थाना सेक्टर 13/17 जनपद पानीपत हरियाणा निवासी इंतजार पुत्र रमजानी के साथ हुआ था। निकाह के बाद से पति पीड़िता को नापसंद करता था, तथा बार बार पीड़िता व उसके परिजनो से अतिरिक्त दहेज के रुप में दो लाख रुपये व बाइक की मांग करते रहते है। आरोप है कि पति व ससुराल पक्ष के लोग जबरन महिला को कार में बैठाकर मलकपुर मायके छोड़कर फरार हो गए। मारपीट के दौरान विवाहित महिला के हाथ की उंगलियां टूट गई। पुलिस ने घटना के संबंध में पति सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।