बल्ला माजरा और टोडा के खेतों से आधा दर्जन ट्यूबवेलों के केबिल व स्टार्टर चोरी
Shamli News - क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात बल्ला माजरा और टोडा गांव में बदमाशों ने ट्यूबवेलों से केबिल और स्टार्टर चुरा लिए। किसानों का आरोप है कि उन्हें हजारों का नुकसान हुआ है। पुलिस ने...

क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है,बीती रात्रि बल्ला माजरा और टोडा गांव में बदमाशों ने चोरी की घटना करते हुए किसानों की ट्यूबवेलों को निशाना बनाकर आधा दर्जन से अधिक ट्यूबवेलों से केबिल और स्टार्टर चोरी कर लिए। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और किसान खासे परेशान हैं।किसानों का आरोप है कि हजारों का नुकसान हुआ है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव बल्ला माजरा निवासी शौकत, सिकंदर और कामिल तथा टोडा निवासी लोकिन्दर, मांगेराम और छोटा रोज़ की तरह जब सुबह अपने खेतों में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ट्यूबवेलों के केबिल और स्टार्टर चोरी मिले।जिसके बाद पीड़ितों ने अन्य किसानों को जानकारी देते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और पीड़ित किसानों से जानकारी ली। इस घटना के बाद किसान बेहद चिंतित हैं क्योंकि इन उपकरणों की कीमत हजारों रुपये में होती है और इनकी चोरी से सिंचाई कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पीड़ित किसानों ने चौसाना चौकी में जाकर तहरीर दी और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की।किसानों का आरोप है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए ताकि ऐसे मामलों पर रोक लगाई जा सके। वहीं चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।