संदिग्ध युवक की वीडियो बनाते समय सिपाही से मोबाइल को छिनाझपटी, अंगूठा टूटा
Shamli News - मंगलवार रात एक संदिग्ध युवक के एक घर में घुसने पर हंगामा हुआ। पुलिस की सूचना पर भीड़ जमा हो गई और एक सिपाही की वीडियो बनाने पर विरोध हुआ। इस दौरान सिपाही के हाथ का अंगूठा टूट गया। पुलिस ने हल्का बल...

मंगलवार की देर रात एक घर मे संदिग्ध युवक के घुसने पर हंगामा हुआ। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। एक सिपाही ने वीडियो बनाई शुरू की तो भीड़ ने इसका विरोध किया। मोबाइल की छीना-झपटी में सिपाही के हाथ का अंगूठा भी टूट गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है। चौसाना चौकी के बाइपास पर एक परिवार से पुलिस को सूचना दी गई कि संदिग्ध युवक घर में घुसा था, जिसको पकड़ लिया गया। सूचना पर पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि लोगों की भीड़ मौके पर जमा है और संदिग्ध युवक को पानी की टंकी के कमरे में बंद किया हुआ है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की वीडियो बनानी शुरू कर दीं,जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने पुलिस से मोबाइल को छीनने की कोशिश की। इसको लेकर छीना झपटी हुई। इस छीना झपटी में सिपाही के अंगूठे की हड्डी टूट गई। इस पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ने इस दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया,जबकि अन्य फरार हो गये। प्रत्यक्षदशियों का कहना है कि संदिग्ध युवक अपनी महिला मित्र से मिलने पहुंचा था और बागपत का निवासी बताया गया है। पुलिस की वीडियो मे महिलायें आ रही थी, जिस कारण विरोध हुआ। थानाध्यक्ष ने जितेंद्र शर्मा का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।