श्रीबालाजी शोभायात्रा देखने गए दो दोस्तों की सडक हादसे में मौत
Shamli News - मुजफ्फरनगर में श्री बालाजी शोभायात्रा देखने जा रहे दो युवकों, 19 वर्षीय तुषार और 18 वर्षीय तुषार, की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत...

जनपद मुजफ्फरनगर में श्री बालाजी शोभायात्रा देखने जा रहे शामली निवासी दो युवकों की सडक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को बघरा सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हे मृतक घोषित कर दिया। रविवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे युवकों के शवों को देख परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में युवकों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर निवासी दो दोस्ता 19 वर्षीय तुषार पुत्र अमित, व 18 वर्षीय तुषार पुत्र मनोज पड़ोसी युवक की बाईक लेकर जनपद मुजफ्फरनगर में श्री बालाजी शोभा यात्रा देखने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि गत शनिवार देर शाम करीब साढ़े 7 बजे जब वह लालूखेड़ी पुलिस चौकी से आगे धोलरा के निकट पहुंचे तो इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर सवार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन करीब एक घंटे बाद भी एम्बुलेंस के न पहुंचने पर डायल 112 पुलिस ने घायल युवकों को अपने वाहन से बघरा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों दोस्त युवकों को मृतक घोषित कर दिया। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात में ही पुलिस ने युवकों के शवों का पंचनाका भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार दोपहर बाद दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक आवास पर पहुंचे, जहां शवों को देख परिजनों में कोहराम मच गया। एक ही मोहल्लों से दो दोस्तों की अर्थी एक साथ उठती देख हर किसी की आंखे नम थी। गमगीन माहौल में दोनों युवकों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वही बताया जाता है कि पुलिस द्वारा आरोपी ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, जो विपरीत दिशा में अपना ट्रेक्टर लेकर जा रहा था।
एक घंटे तक भी नहीं मिली मेडिकल सुविधा
शामली। जनपद मुजफ्फरनगर में श्रीबालाजी शोभायात्रा देखने जा रहे दो दोस्तों तुषार पुत्र मनोज कुमार व तुषार पुत्र अमित उपाध्याय के साथ दूसरी बाईक पर सवार तुषार पुत्र मनोज कुमार का सगा भाई अमन कुमार व मौसी का लड़का चिराग भी साथ था। दोनों बाईके आगे पीछे चल रही थी। हादसे के समय तुषार की बाइक आगे होने के कारण व ट्रेक्टर से टकरा गई। पीछे से आ रहे अमन व चिराग ने मामले की सूचना परिजनों और एम्बुलेंस को दी, लेकिन आरोप है कि करीब एक घंटे तक भी उनको कोई मदद नहीं मिली और वह घायल अवस्था में तड़पते रहे। मृतक के पिता मनोज कुमार ने बताया कि यदि उनको समय से उपचार मिलता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवालियां निशान लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।