महिला आयोग की सदस्य करेगी जन सुनवाई
Shamli News - उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य डा. हिमानी अग्रवाल 16 अप्रैल को शामली कलक्ट्रेट में जन सुनवाई करेंगी। यह सुनवाई महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए आयोजित की जा रही...

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य डा. हिमानी अग्रवाल आगामी 16 अप्रैल को शामली कलक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई करेगी। जनपद शामली में महिला उत्पीड़न की रोकथाम व पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए सवेरे 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोग की सदस्य डा. हिमानी अग्रवाल महिला जनसुनवाई करेगी और मौके पर संबंधित अधिकारियों से शिकायत का निस्तारण कराया जाएगा। उक्त जनसुनवाई कार्यक्रम में समय से उपस्थित होकर सदस्य राज्य महिला आयोग को महिलाओं से संबंधित समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। जिसका मौके पर त्वरित निस्तारण किया जाएगा। उक्त बैठक के आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम विनय प्रताप सिंह भदौरिया को नामित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।