Vandalism at Kali Mata Temple in Jalalabad Community Outrage and Police Response मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्ति खड़ित कर माहौल खराब करने का प्रयास, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsVandalism at Kali Mata Temple in Jalalabad Community Outrage and Police Response

मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्ति खड़ित कर माहौल खराब करने का प्रयास

Shamli News - जलालाबाद के काली माता मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की, जिसमें माता की प्रतिमा को खंडित किया गया। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने नई प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 25 April 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्ति खड़ित कर माहौल खराब करने का प्रयास

जलालाबाद में कृष्णा नदी तट पर स्थित काली माता के मन्दिर में असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ काली माता की प्रतिमा खंडित कर कस्बे की फिजा खराब करने का प्रयास किया। हिंदू संगठनों एवं लोगों ने आक्रोश जताया लेकिन सूझबूझ से काम लिया। पुलिस ने पुलिस ने नयी प्रतिमा स्थापित करने एवं आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत किया। जलालाबाद के बाहरी छोर पर कृष्णा नदी तट पर रामबाग मे स्थित काली माता मन्दिर मे बुधवार की रात्रि अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा काली माता के मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान काली मां की मूर्ति को भी खंडित कर दिया। प्रातः मन्दिर के सेवादार रूपचन्द पुत्र बुद्धुराम मन्दिर पहुंचे तो मन्दिर का मुख गेट खुला हुआ था। शीशे का फ्रेम पूरी तरह टूटा हुआ था माता काली की खंडित मूर्ति नीचे फर्श पर पड़ी थी। गेट पर आग लगाने के भी निशान थे। रूपचन्द ने घटना की जानकारी मोहल्ला आर्यनगर में लोगों को दी जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग इकटठा हो गये। लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने बताया कि इसी मन्दिर में मूर्ति तोड़े जाने की यह तीसरी घटना है। पूर्व की घटना का खुलासा आज तक नहीं हो सका। दोनों बार नई प्रतिमा लाकर लगाई जाती है।

सूचना पर थानाध्यक्ष बिजेन्द्र रावत चौकी प्रभारी पवन उपाध्याय मय फोर्स मौके पर पहुंचे व जानकारी जुटाई । इस दौरान विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप पुण्डीर बजरंग दल के बंटी कश्यप, संजय कश्यप, उपेन्द्र गुप्ता आदि मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। पुलिस ने खंडित प्रतिमा को हरिद्वार मे विसर्जित कर नई प्रतिमा स्थापित कराने की बात कहीं। इस पर लोगों ने सहमति जताई। साथ ही सुरक्षा पुख्ता करने की सहमति बनी। पुलिस ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाकर मामला शान्त हुआ। इस दौरान प्रमोद बाल्मीकि , सुनील , रविकान्त, जतिन, राजकुमार लखन, अजीत, संदीप, अमरदीप, गौरव आदि बाल्मीकि समाज के लोग व महिलाये मौजूद रही।जिनके द्वारा दोशी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।