Victim Demands Justice After Police Fail to Arrest Attackers in Thana Bhawan जानलेवा हमने मामले में थाना वन पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsVictim Demands Justice After Police Fail to Arrest Attackers in Thana Bhawan

जानलेवा हमने मामले में थाना वन पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

Shamli News - थानाभवन में एक युवक को कार रुकवा कर बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बावजूद उसे छोड़ दिया गया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक और डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 3 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
जानलेवा हमने मामले में थाना वन पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

थानाभवन से गांव वापस लौट रहे कार सवार युवक को कार रुकवा कर मारपीट कर घायल करने के मामले में दर्ज मुकदमे पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा पीड़ित ने प्रेस नोट जारी करते हुए कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर रही है। यहां तक की गिरफ्तारी होने के बावजूद रात के अंधेरे में आरोपी युवक को थाने से छोड़ दिया गया। थाना भवन क्षेत्र के ग्राम भनेड़ा उद्दा निवासी देवेंद्र राणा फौजी ने एक्सप्रेस नोट के माध्यम से बताया कि गत 14 मार्च को ग्राम भनेड़ा उद्दा में रिटायर्ड फौजी देवेंद्र सिंह के भाई परमवीर सिंह पर पांच लोगों के द्वारा मिलकर जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला किया गया था। आरोपी लोगों ने रास्ते से आ रहे पीड़ित के भाई परमवीर सिंह को रास्ते में कर रुकवा कर गाड़ी से खींचकर बेरहमी से मारपीट की थी जिसमें जानलेवा हमले में घायल परमवीर सिंह की हालत नाजुक थी जिसको हायर सेंटर रेफर किया गया। उनका अभी न्यूरोसर्जन की देखरेख में उपचार चल रहा है। मामले में रिटायर्ड फौजी देवेंद्र राणा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। देवेंद्र राणा का आरोप है कि पहले थाना भवन पुलिस द्वारा तहरीर बदलने का दबाव दिया गया परंतु पीड़ित की गुहार पर वह पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देश पर तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। मुकदमा पंजीकृत करते ही पुलिस ने आरोपी शिवकुमार को गिरफ्तार भी कर लिया था आप है गिरफ्तारी के बावजूद पुलिस ने शिवकुमार को जेल भेजने के बजाय राज के अंधेरे में थाने से छोड़ दिया। जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक शामली से कार्रवाई की मांग की वही पीड़ित ने सहारनपुर डीआईजी से भी न्याय की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।