Wheat Purchase Center Opens in Chausana Farmers Begin Selling Wheat सहकारी समिति चौसाना पर शुरू हुई गेहूं की खरीद,पहले अन्नदाता किसान ने तुलवाया अनाज, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWheat Purchase Center Opens in Chausana Farmers Begin Selling Wheat

सहकारी समिति चौसाना पर शुरू हुई गेहूं की खरीद,पहले अन्नदाता किसान ने तुलवाया अनाज

Shamli News - चौसाना के बल्ला माजरा सहकारी समिति पर गेंहू क्रय केन्द्र का शुभारंभ हुआ। पहले किसान शोकत ने 25 कुंतल गेंहू लेकर केंद्र पर पहुंचकर खरीद प्रक्रिया शुरू की। खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 11 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
सहकारी समिति चौसाना पर शुरू हुई गेहूं की खरीद,पहले अन्नदाता किसान ने तुलवाया अनाज

चौसाना के बल्ला माजरा सहकारी समिति पर बनाए गए गेंहू क्रय केन्द्र पर गुरूवार को गेंहू खरीद का शुभारंभ हो गया। एक अप्रैल से खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया था।चौसाना में गेहूं क्रय केंद्र पर पहला किसान गेहूं लेकर पहुंचा।जिससे सत्र को गेहूं खरीद शुरू हो गई। गुरूवार को चौसाना स्थित बल्ला माजरा सहकारी समिति पर बनाए गए गेहूं क्रय केन्द्र पर चौसाना निवासी शोकत ने पच्चीस कुंतल गेहूं लेकर केंद्र पर पहुंचा । इसी के साथ केंद्र पर गेंहू खरीद की शूरूआत हो गयी। समिति के सचिव देवेंद्र कुमार ने बताया की केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा मे गेंहू खरीद के उपकरण, बोरे आदि सामान मौजूद है। किसान गेहूं बिक्री के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण समय से करा ले । इस दौरान केंद्र प्रभारी राजीव कुमार ,सभापति विनोद शर्मा, सोनू सैनी,विकास आदि मौजूद रहे।

खरीद को बढाने के लिये किसान जागरूकता कार्यक्रम कर रही समिति

चौसाना। किसानों को सरकारी क्रय केन्द्रो पर गेहूं की खरीद को बढाने के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयेाजन कर रही है। ताकि खरीद बढे और लक्ष्य की पूर्ति हो सके।

10एसएमएल 12 गेहू क्रय केन्द्र पर पर अनाज लेकर पहुॅचा किसान,सभापति सहित कर्मचारी रहे मौजूद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।