Disability Assessment Camp in Shravasti 118 Beneficiaries Registered for Free Aids जमुनहा कैंप में 118 दिव्यांग जनों ने कराया परीक्षण, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsDisability Assessment Camp in Shravasti 118 Beneficiaries Registered for Free Aids

जमुनहा कैंप में 118 दिव्यांग जनों ने कराया परीक्षण

Shravasti News - श्रावस्ती में दिव्यांग एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 118 दिव्यांग जनों ने परीक्षण कराया। उन्हें नि:शुल्क उपकरण वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कैंप में...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 24 April 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
जमुनहा कैंप में 118 दिव्यांग जनों ने कराया परीक्षण

श्रावस्ती, संवाददाता। दिव्यांग एसेसमेंट कैंप का आयोजन गुरुवार को जमुनहा ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें 118 दिव्यांग जनों ने परीक्षण कराया। जिन्हें नि:शुल्क उपकरण वितरित किया जाएगा। कैंप की शुरुआत में पहलगाम में आतंकी हमलों में शहीद हुए देश के नागरिकों के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगदम्बा वर्मा एवं प्रधान संघ से भीम सिंह मौजूद रहे। रेडक्रॉस सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि रेडक्रॉस और एल्मको के सहयोग से आयोजित कैंप में कुल 118 दिव्यांग जनों ने पंजीकरण कराया। जिनमें से 15 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, 20 दिव्यांग जनों को ट्राइ साइकिल, समेत 92 दिव्यांगों को विभिन्न उपकरणों के लिये पंजीकृत किया गया है। शेष 26 लाभार्थियों को आगामी सोमवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर सहायक सामग्री देने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांग जनों को 2023 के कैंप में सामग्री दी गयी थी, उनका पंजीकरण नहीं होगा। कैंप में पंजीकरण के लिए दिव्यांग जन को आधार और यूडीआइडी कार्ड लाना अनिवार्य है। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है। कैंप में एल्मको प्रतिनिधि राजकुमार, राज कृष्ण, तुषार वर्मा तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से अरविंद पाठक, वामिक सऊद, प्रमोद सिंह, कपिल शुक्ला, कृष्ण बहादुर मिश्र, शिवम मिश्र, गिरीश चंद्र पाठक, मनीष शुक्ला एवं शिव प्रसाद मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।