कस्तूरबा गांधी बालिका इण्टर कॉलेज व छात्रावास बनकर तैयार
Shravasti News - फाइल 2 फोटो नंबर 11- रंगरोगन के बाद तैयार कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज

फाइल 2 फोटो नंबर
11- रंगरोगन के बाद तैयार कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज
कस्तूरबा गांधी बालिका इण्टर कॉलेज व छात्रावास बनकर तैयार, नहीं शुरू हुआ संचालन
गिरंटबाजार, संवाददाता। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी ब्लाकों में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बने हैं। जहां पर कक्षा छह से आठ तक की शिक्षा दी जाती है। इसी क्रम में छह से 12 तक शिक्षा देने के लिए कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज बनाए गए हैं। जमुनहा के गिरंटबाजार में इंटर कालेज का भवन तैयार है। लेकिन शिक्षकों व कर्मचारियों के अभाव में शिक्षण सत्र शुरू नहीं किया जा सका।
जमुनहा ब्लाक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरदत्तनगर गिरंट चालू है। इस बार 30 छात्राएं कक्षा आठ उत्तीर्ण हुई हैं। छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए कक्षा 9से 12 के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बनाने को हरी झंडी दी गई थी। इसके साथ ही छात्रावास भी बनाया गया है। लेकिन हरदत्त नगर गिरंट के प्रांगण में छात्रावास सालों से बनकर तैयार खड़ा हुआ है। यहां तक आज भी यह भवन शिक्षा विभाग को हैंड ओवर नहीं हो पाया है। इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी एकेडमिक बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज बनकर और रंग रोगन के साथ सज धज कर तैयार खड़ा है। फिर भी नए शिक्षा सत्र से चालू नहीं हो पाया है। इसका कारण है कि न ही शिक्षिकाओं की नियुक्ति ही हो पायी है और न ही अन्य संसाधन जुटाए जा सके हैं। इससे कक्षा आठ पास छात्राओं के सामने पढ़ाई का संकट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।