Leopard Sighting in Akbarpur Pipri Village Sparks Panic Among Residents खेत में देखा गया तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsLeopard Sighting in Akbarpur Pipri Village Sparks Panic Among Residents

खेत में देखा गया तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

Shravasti News - इकौना के अकबरपुर पिपरी गांव में शुक्रवार सुबह खेत में तेंदुआ देखा गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने जांच की और तेंदुए के पदचिन्ह मिले। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सावधान रहने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 24 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
खेत में देखा गया तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

इकौना,संवाददाता। इकौना के अकबरपुर पिपरी गांव में शुक्रवार सुबह चरी के खेत में तेंदुआ देखा गया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की। इस पर खेत के चारों ओर तेंदुए के पदचिन्ह मिले। टीम ने गांव में कैंप कर लिया है। वन अधिकारियों ने इसके साथ ही ग्रामीणों को टीम बना कर घरों से बाहर निकलने की अपील की है। तेंदुए की दहशत के कारण दिन में भी सड़कों पर सन्नाटा नजर आया, शाम होते ही लोग घरों में दुबक गए। थाना इकौना के ग्राम अकबरपुर पिपरी में शुक्रवार सुबह ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे।

इस पर गांव के बाहर लगे चरी के खेत में एक तेंदुए को जाते देखा। इस पर ग्रामीण भयभीत हो गए और चीख पुकार मच गई। ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर काफी संख्या में एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। इसके बाद इकौना पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी। इस पर श्रावस्ती रेंजर हरिश्चंद्र त्रिपाठी व डिप्टी रेंजर विकास वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वन विभाग के कर्मचारियों ने जांच की। इस दौरान खेत के चारों ओर तेंदुए के पद चिन्ह मौजूद मिले। रेंजर हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने इसकी सूचना प्रभागीय वनाधिकारी को दी और वन विभाग की टीम को मौके पर तैनात कर दिया। ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम हांका लगा कर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है। रेंजर हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने ग्रामीणों को बताया गया है कि बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें। घर के नौजवान लोग पांच-सात की टोली बनाकर लाठी डंडे के साथ निकलें। उन्होंने बताया कि हांका लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक इकौना अखिलेश पांडेय भी पुलिस टीम के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं और वन विभाग की टीम के साथ तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।