समुदाय विशेष के युवक ने बनाई आपत्तिजनक रील, मुकदमा दर्ज
Shravasti News - मल्हीपुर के कुंडा गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक रील पोस्ट की। शिकायतकर्ता निखिल सिंह ने आरोप लगाया कि फुरकान शेख ने इंस्टाग्राम पर एक विशेष समुदाय को लक्ष्य बनाकर रील बनाई, जिससे लोगों...

मल्हीपुर,संवाददाता। मल्हीपुर थाने के कुंडा गांव निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक रील बना कर पोस्ट किया था। इसके खिलाफ मल्हीपुर थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के पटना गांव निवासी निखिल सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि फुरकान शेख पुत्र निजामुद्दीन निवासी कुण्डा थाना मल्हीपुर ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी फुरकान शेख से एक आपत्तिजनक रील पोस्ट की है। रील में एक विशेष समुदाय को लक्ष्य बनाकर नीचा दिखाने की कोशिश की गई है। जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायत कर्ता ने बताया कि वीडियो उन्होंने सुरक्षित रखा है। इस पोस्ट के माध्यम से समाज में अराजकता फैलाने के उद्देश्य से जान बूझकर डाली गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।