Tragic Electrocution Incident Claims Life During Wedding Ceremony Tent Setup तिलक समारोह में टेंट लगा रहे व्यक्ति की करंट से मौत, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTragic Electrocution Incident Claims Life During Wedding Ceremony Tent Setup

तिलक समारोह में टेंट लगा रहे व्यक्ति की करंट से मौत

Shravasti News - हरिहरपुररानी में तिलक समारोह के दौरान टेंट लगाते समय लोहे की पाइप बिजली के तार से टकरा गई, जिससे प्रेम कुमार वर्मा की करंट लगने से मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 22 April 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
तिलक समारोह में टेंट लगा रहे व्यक्ति की करंट से मौत

हरिहरपुररानी, संवाददाता। तिलक समारोह में टेंट लगाते समय लोहे की पाइप बिजली के तार से टकरा गई। इससे एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे अधारी के मजरा सरदारपुर निवासी प्रेम कुमार वर्मा (45) पुत्र उमा प्रसाद वर्मा ने पास के ही गुलहरिया जमुनानी गांव में तिलक में टेंट बुक कर रखा था। सोमवार को तिलक समारोह था और वह मजदूरों के साथ टेंट लगाने जमुनानी गांव गया था। शाम को मजदूरों के साथ ही प्रेम कुमार भी टेंट लगा रहा था। टेंट की लोहे की पाइप खड़ा करते ही पाइप ऊपर लगी 11 हजार बिजली लाइन के तार से टकरा गई। इससे करंट की चपेट में आकर प्रेम कुमार गंभीररूप से झुलस गया। लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से प्रेम कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिनगा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस चौकी प्रभारी अजय सिंह पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेम कुमार की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।