सीसीटीवी को तोड़ा,दुकानदार को पीटा
Shravasti News - श्रावस्ती थाने के वीरपुर बाजार में एक सीमेंट व्यापारी शब्बीर खां ने दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का प्रयास किया। दबंगों ने इसका विरोध करते हुए दुकानदार को मारा और कैमरा तोड़ दिया। शब्बीर ने पुलिस...

इकौना,संवाददाता। श्रावस्ती थाने के वीरपुर बाजार में एक सीमेंट व्यापारी दुकान में सीसीटीवी लगवा रहा था। इस पर दबंगों ने मारपीट कर दुकानदार को घायल कर दिया और कैमरे को तोड़ दिया। पीड़ित ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। मॉडर्न थाना श्रावस्ती के पूरे मंशाराम के वीरपुर निवासी सरिया सीमेंट व्यापारी शब्बीर खां पुत्र जलील खां सोमवार शाम को दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगवा रहा था। एक कैमरा दुकान के सामने लगवा रहा था। इस पर कुछ लोगों ने एतराज जताया। इसके बाद जबरन दुकान में घुस कर आकर रात में कैमरा तोड़ने लगे। इस पर शब्बीर खां ने विरोध किया। इस पर दबंगों ने गाली देते हुए लाठी डंडों से मारा पीटा। दुकान पर बैठे जावेद पुत्र मोहम्मद अकरम ने बीच बचाव कराना चाहा तो उसे भी गाली गलौज देते हुए मारा पीटा तथा सामान तोड़फोड़ कर तार खींचकर कैमरा फेंक दिया। पीड़ित ने इसकी सूचना चौकी परशुरामपुर को दी। इस पर चौकी प्रभारी गौरव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बावजूद भी दबंगों के परिवार की महिलाओं ने सीसीटीवी कैमरे तार को खींच कर सीढ़ी गिरा दी और कैमरा नहीं लगने दिया। पीड़ित व्यापारी शब्बीर का कहना है की विपक्षीगण दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और आपराधिक कृत्य में लिप्त हैं। सरकारी जमीन खलिहान नवीन परती की भूमि पर दबंगई से कब्जा कर रखा है। सीसीटीवी कैमरे लगने से आपराधिक कार्य किए जाने से तमाम प्रकार की अपराधिक गतिविधियों का खुलासा हो जाएगा। इसलिए जबरन कैमरा नहीं लगने दे रहे हैं। व्यापारी शब्बीर खां पुत्र जलील खां ने श्रावस्ती थाना प्रभारी को तहरीर देकर विपक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।