बढ़नीचाफा में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती
Siddhart-nagar News - 13 एसआईडीडी 18: बढ़नीचाफा कस्बे में हनुमान मंदिर पर पूजन अर्चन करते श्रद्धालु त अन्य स्थानों पर स्थित हनुमान व शिव मंदिरों पर शनिवार रात धूमधाम से हन

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नीचाफा कस्बे में स्थित श्री हनुमान मंदिर पर शनिवार रात हनुमान जयंती के अवसर पर सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया। जिसके समापन के बाद हवन व भंडारा में आयोजित हुआ। इसमें तमाम श्रद्धालुओं ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। डुमरियागंज क्षेत्र के बढ़नीचाफा, परसपुर, भवानीगंज, बेंवा सहित अन्य स्थानों पर स्थित हनुमान व शिव मंदिरों पर शनिवार रात धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई। जहां पर भंडारों का आयोजन भी चला। बढ़नीचाफा नगर में हनुमान मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा ने बताया कि बजरंगबली को कलयुग का देवता माना गया है। जिनके आराधना से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि हर साल यहां इस तरीके का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। इस दौरान मंटू पांडेय, अमित गुप्त, शैलेंद्र गुप्त, प्रमोद गौतम, केशवराव आदि मौजूद रहे। परसपुर स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित भंडारा में महेंद्र शुक्ल, राधेश्याम गौतम, विक्की पाल, लवकुश पाल, अमित पाल, कमलेश गुप्त, प्रदीप आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।