Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsElectricity Workers Assaulted by Youth Over Smart Meter Installation in Bansi
बिजली कर्मियों से मारपीट,दी तहरीर
Siddhart-nagar News - बांसी के पंत नगर वार्ड में एक घर में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद दो लड़के बिजली कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों से हाथापाई करने लगे। नाराज कर्मचारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 24 March 2025 06:27 AM

बांसी। बांसी कस्बे के पंत नगर वार्ड में शनिवार को एक मकान में बिजली कर्मी स्मार्ट मीटर मीटर लगा कर चले गए। शाम को इसी घर के दो लड़के बिजली कार्यालय पर पहुंच गए और बिजली कर्मियों से हाथापाई करने लगे। इसे नाराज बिजली कर्मी थाने पहुंच गए। मीटर रीडर कुलदीप ने दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दे दी है। कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार तिवारी का कहना है कि दोनों पक्ष सुलह समझौता करने की बात कर रहे हैं। यदि सुलह नहीं होगा तो केस दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।