Gopal Krishna Verma Achieves UPSC Success 698 Rank in 2025 यूपीएससी परीक्षा में सफलता पर पिता संग हुए सम्मानित , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsGopal Krishna Verma Achieves UPSC Success 698 Rank in 2025

यूपीएससी परीक्षा में सफलता पर पिता संग हुए सम्मानित

Siddhart-nagar News - डुमरियागंज के सेखुइयां गांव के गोपाल कृष्ण वर्मा ने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी बार सफलता प्राप्त की है। 2024 में 846 वीं रैंक के बाद 2025 में 698 रैंक मिली। पूर्व विधायक और भारतभारी चेयरमैन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 2 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
यूपीएससी परीक्षा में सफलता पर पिता संग हुए सम्मानित

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के सेखुइयां गांव निवासी गोपाल कृष्ण वर्मा ने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी बार सफलता हासिल की है। 2024 में यूपीएससी के घोषित परिणाम में 846 वीं रैंक मिली थी, जबकि वर्ष 2025 में 698 रैंक मिली है। शुक्रवार को पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह व भारतभारी चेयरमैन चंद्र प्रकाश चौधरी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। पूर्व विधायक ने कहा कि ग्रामीण अंचल के सामान्य परिवार से जुड़े गोपाल को मिले इस कामियाबी पर हर कोई गर्व महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि गोपाल वर्मा की सफलता ने बुद्ध भूमि को गौरवान्वित किया है।

एक सामान्य पृष्ठभूमि से देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में दूसरी बार सफल होने की यात्रा बेहद संघर्षपूर्ण है। जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। प्राथमिक विद्यालय में हुई थी शुरुआती शिक्षा गोपाल कृष्ण वर्मा के पिता वृजभानु वर्मा ने बताया कि बेटे की बेसिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय जिमडी से शुरू हुई उसके बाद हाई स्कूल रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई ,इंटरमीडिएट सरस्वती इंटर मीडिएट कॉलेज बैदोला व स्नातक एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर से किया। उसके उपरांत वह 3 साल तक इलाहाबाद में रहकर यूपीएससी परीक्षा में बैठे थे लेकिन सफल नहीं हुए। उसके बाद दिल्ली में रहकर एक आईएएस से जुड़ी कोचिंग में उन्होंने बतौर लेक्चरर ज्वाइन कर तैयारी में लग रहे। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2023 की परीक्षा में पुनः प्रयास किया और घोषित परिणाम में 846 वीं रैंक पाकर सफल हुए। जिसके बाद भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में हुईं। जिसका प्रशिक्षण हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अकादमी में चल रहा है। उनके आगे और बढ़ने की ललक ने 2024 में यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुए। जिसका परिणाम 21 अप्रैल को घोषित होने पर 698 वीं रैंक हासिल हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।