सिद्धार्थनगर में सीएचसी की ओपीडी कर रहा महिला चिकित्सक का भाई, फोटो वायरल, एफआईआर के निर्देश
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के लोटन सीएचसी पर एक बाहरी व्यक्ति का फोटो वायरल हुआ है, जो महिला चिकित्सक डॉ. फातिमा बेगम के भाई के रूप में पहचाना गया है। यह व्यक्ति बिना किसी अधिकार के ओपीडी कर रहा था। सीएमओ ने इस...
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। स्वास्थ्य विभाग के लोटन सीएचसी पर मौलाना की वेशभूषा में ओपीडी करते एक बाहरी व्यक्ति का फोटो वायरल हो रहा है। वह सीएचसी पर तैनात महिला चिकित्सक का भाई बताया जा रहा है। वायरल फोटो का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए अधीक्षक को निर्देश दिए हैं। वायरल फोटो एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल फोटो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। दरअसल, लोटन सीएचसी पर तैनात एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. फातिमा बेगम गुड़नामपुर, बृजमनगंज, जनपद महराजगंज की निवासी हैं। यह हर रोज अपने घर से लोटन सीएचसी आती-जाती हैं।
चिकित्सक के साथ भाई भी आता जाता है। पिछले कई दिनों से चिकित्सक के भाई द्वारा ओपीडी में मरीज देखने का मामला चर्चा में बना रहा। जबकि यह स्वास्थ्य विभाग में किसी भी स्तर का कर्मी नहीं है, बावजूद ओपीडी करता रहा। चिकित्सक के भाई का यह सब खेल अधीक्षक की जानकारी में चल रहा था। सोशल मीडिया पर ओपीडी करने का फोटो वायरल होते ही सीएमओ ने मामले का संज्ञान लिया है। सीएमओ ने लोटन अधीक्षक से फोन पर महिला चिकित्सक के भाई द्वारा ओपीडी करने की जानकारी मांगने पर कोई सटीक जवाब नहीं दे सके। ओपीडी करने वाले व्यक्ति का नाम भी अधीक्षक बताने से कतराते रहे। इससे खफा सीएमओ ने तत्काल चिकित्सक के भाई पर एफआईआर कराने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है। वायरल फोटो लोटन सीएचसी का है। इसमें एक व्यक्ति ओपीडी करते दिख रहा है। यह व्यक्ति सीएचसी पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ. फातिमा बेगम का भाई बताया जा रहा है। बाहरी व्यक्ति द्वारा ओपीडी करना गलत है। लोटन अधीक्षक को तत्काल एफआईआर कराने का निर्देश दिया गया है। डॉ. रजत कुमार चौरसिया, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।