सांसद ने की कपिलवस्तु कारिडोर के विकास की मांग
Siddhart-nagar News - 11 एसआईडीडी 15: जगदंबिका पाल। अपने जीवन के 29 वर्ष यहीं व्यतीत किए और सत्य की खोज का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सांसद जगदंबिका पाल ने मंगलवार को लोकसभा के शून्यकाल में कपिलवस्तु कॉरिडोर के विकास की मांग उठाते हुए कहा कि भगवान बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु केवल एक ऐतिहासिक स्थल नहीं है, बल्कि उनकी महान जीवन यात्रा का प्रारंभिक केंद्र है। उन्होंने अपने जीवन के 29 वर्ष यहीं व्यतीत किए और सत्य की खोज का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर को वैश्विक पहचान प्राप्त हुई है, उसी प्रकार कपिलवस्तु को भी एक महत्वपूर्ण बौद्ध तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध धरोहर के रूप में स्थापित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। जिससे न केवल भगवान बुद्ध की जन्मस्थली को सम्मान मिलेगा, बल्कि यह वैश्विक बौद्ध अनुयायियों के लिए एक प्रमुख तीर्थस्थल के रूप में उभर सके। उन्होंने कहा कि कपिलवस्तु में विश्वस्तरीय आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की जानी चाहिए। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही ध्यान केंद्र, संग्रहालय, शोध संस्थान और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से इसे वैश्विक बौद्ध अनुयायियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनाया जा सकता है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कपिलवस्तु विकास प्राधिकरण की स्थापना किया जाए। इसे सड़क, रेल और हवाई मार्ग से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की जाए ताकि यह स्थान वैश्विक आध्यात्मिक मानचित्र पर अपनी उचित पहचान बना सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।