Pathology Fraud in Siddharthnagar Ward Boy Accused of Extortion पैथोलॉजी फर्जीवाड़ा के खेल में चर्चा में आया संबद्ध वार्ड ब्वॉय, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsPathology Fraud in Siddharthnagar Ward Boy Accused of Extortion

पैथोलॉजी फर्जीवाड़ा के खेल में चर्चा में आया संबद्ध वार्ड ब्वॉय

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में पैथोलॉजी फर्जीवाड़े के मामले में एक वार्ड ब्वॉय पर पैसे की वसूली का आरोप लगा है। जांच में नोडल अधिकारी और पटल सहायक दोषी पाए गए हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि वार्ड ब्वॉय ने पंजीकरण के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 22 April 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
पैथोलॉजी फर्जीवाड़ा के खेल में चर्चा में आया संबद्ध वार्ड ब्वॉय

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम पैथोलॉजी फर्जीवाड़ा के खेल में नैदानिक स्थापना (निजी अस्पताल) कार्यक्रम के तत्कालीन नोडल अधिकारी, पटल सहायक के बाद कार्यक्रम में सहयोग के लिए संबद्ध वार्ड ब्वॉय चर्चा में आया है। शिकायतकर्ता ने वार्ड ब्वॉय पर पैसा वसूली करने का आरोप लगाया है। वार्ड ब्वॉय उस्का बाजार क्षेत्र के सेमरहना पीएचसी पर तैनात है और लंबे समय से सीएमओ कार्यालय के मलाईदार पटल पर बरकरार है।

दरअसल, नैदानिक स्थापना के पैथोलॉजी पंजीकरण में हुए फर्जीवाड़ा की दो सदस्यीय टीम ने जांच की। जांच में तत्कालीन नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्त व पटल सहायक संजय कुमार वर्मा दोषी मिले हैं। इसी नैदानिक स्थापना कार्यक्रम में सहयोग के लिए संबद्ध वार्ड ब्वॉय चर्चा में बना है। शिकायतकर्ता ने इस पर पंजीकरण के दौरान पैसा मांगने का आरोप लगाया है, हालांकि जांच टीम के समक्ष वार्ड ब्वॉय ने वसूली के आरोप को निराधार बताया है। सीएमओ कार्यालय के करीबियों का कहना है कि वार्ड ब्वॉय लंबे समय से मलाईदार पटल पर संबद्ध है। पंजीकरण के दौरान सेटिंग की चर्चा इन्हीं की ओर से की जाती है और वसूली कर सभी का हिस्सा बांटा जाता है।

पैथोलॉजी पंजीकरण फर्जीवाड़ा मामले में वार्ड ब्वॉय की भी शिकायत हुई है। वार्ड ब्वॉय को कार्यमुक्त कर मूल तैनाती स्थल पर भेजा जाएगा।

डॉ. रजत कुमार चौरसिया, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।