एसडीएम ने किया टीकाकरण सत्र का निरीक्षण
Siddhart-nagar News - 19 एसआईडीडी 32: बांसी कस्बे के आंगनबाड़ी केंद्र शास्त्रीनगर में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करते एसडीएम शशांक शेखर राय और सीएचसी अधीक्षक डॉ.धर्मेंद्र

बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी कस्बे के शास्त्रीनगर वार्ड में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर एसडीएम और सीएचसी अधीक्षक ने टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की। बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र शास्त्रीनगर में एसडीएम शशांक शेखर राय और अधीक्षक डॉ.धर्मेंद्र कुमार चौधरी पहुंचे। टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि टीकाकरण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न की जाए।। टीकाकरण करने के पहले वार्ड में प्रचार प्रसार कर दिया जाए जिससे सभी लोग समय से टीकाकरण स्थल पर पहुंच जाया करें। निरीक्षण के बाद एसडीएम और अधीक्षक ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की। इस दौरान बीपीएम ओपी द्विवेदी, वैभव श्रीवास्तव, एएनएम अवनी श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।