एसीएमओ आरसीएच को फटकार, नौगढ़ बैम का कटेगा मानदेय
Siddhart-nagar News - 22 एसआईडीडी 06: कलक्ट्रेट परिसर में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मौजूद डीएम व अन्य अधिकारी।
सिद्धार्थनगर, हिटी। जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की समीक्षा बैठक सोमवार की देर शाम कलक्ट्रेट परिसर में हुई। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने एचआरपी मैनेजमेंट शून्य होने समेत अन्य इंडीकेटर का हाल खस्ता होने पर एसीएमओ आरसीएच डॉ. संजय कुमार गुप्त को जमकर फटकार लगाई। नौगढ़ पीएचसी पर तैनात बैम शैलेश द्विवेदी के कार्यशैली में बदलाव न आने पर 15 दिनों का मानदेय काटने का निर्देश दिया। एचबीवाईसी कार्यक्रम का अधूरा सामान 48 घंटे के भीतर न देने पर फर्म पर एफआईआर कराने का निर्देश दिया है।
डीएम ने एक-एक कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की। समीक्षा में पीपीटी के जरिए बताया गया कि आरसीएच की फीडिंग प्रगति ठीक नहीं है। एचआरपी मैनेजमेंट शून्य है। इतना सुनते ही डीएम एसीएमओ आरसीएच पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी लेने के बाद भी कार्य नहीं करते हो। इसे तत्काल सुधार करते हुए फीड कराना सुनिश्चित करें। होम बेस्ड केयर फॉर यंग चाइल्ड प्रोग्राम (एचबीवाईसी) के सामानों की खरीदारी में बताया गया कि संबंधित फर्म ने अभी तक आधा-अधूरा ही सामान दिया है। डीएम ने सीएमओ से सख्ती भरे लहजे में कहा कि 48 घंटे के भीतर संबंधित फर्म से आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। समय भीतर सामान उपलब्ध न होने पर संबंधित फर्म के ऊपर एफआईआर कराएं। नौगढ़ बैम की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है। डीएम ने पूछा कि बैम का पहले कितनी बार मानदेय कट चुका है। इस पर बताया गया कि पूर्व में दो बार 15- 15 दिनों का मानदेय काटा जा चुका है। डीएम ने फिर एक बार 15 दिनों का मानदेय काटने का निर्देश दिया है। इस दौरान सीडीओ जयेंद्र कुमार ने सीएमओ से कहा कि बैम के विरुद्ध जांच चल रही है। पत्रावली लाने के लिए कहा गया, लेकिन अभी तक पत्रावली प्रस्तुत नहीं हुई। पत्रावली से पता चलेगा कि अभी तक जांच की प्रगति क्या है। खेसरहा व नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र की प्रगति ठीक न होने पर नाराजगी जताई।
मनचाहा पोस्टिंग पर दिखाई सख्ती
डीएम ने कर्मचारियों की पोस्टिंग पर सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा कि मूल तैनाती केंद्र छोड़कर लोग इधर-उधर संबद्ध हैं, यह नहीं चलेगा। इस पर सीएमओ ने कहा कि परिवर्तन डीएम स्तर से अप्रूवल मिलने के बाद ही संभव है। इस पर डीएम नाराज हो उठे। उन्होंने कहा कि तैनाती से हटकर मनचाहा पोस्टिंग करने के लिए अप्रूवल नहीं लिया गया था। ऐसे में इसे तत्काल सही करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।