SP Protest Against ED Action and Karni Sena s Remarks on Party Leader सपाई उतरे सड़क पर किया जोरदार प्रदर्शन, लगाए सरकार के खिलाफ नारे, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSP Protest Against ED Action and Karni Sena s Remarks on Party Leader

सपाई उतरे सड़क पर किया जोरदार प्रदर्शन, लगाए सरकार के खिलाफ नारे

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में समाजवादी पार्टी ने करणी सेना की टिप्पणियों और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राज्यपाल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 11 April 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
सपाई उतरे सड़क पर किया जोरदार प्रदर्शन, लगाए सरकार के खिलाफ नारे

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सपा मुखिया के खिलाफ करणी सेना की अर्मायादित टिप्पणी व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई व अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान रोके जाने पर सपाइयों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। राज्यपाल को प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेज कर पूरे मामले को संज्ञान में लेकर न्याय की मांग की है। पिछले दिनों सपा मुखिया अखिलेश यादव व कुछ अन्य सपाइयों के खिलाफ करणी सेना द्वारा की गई अर्मायादित टिप्पणी व सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी पर ईडी की कार्रवाई से नाराज सपाइयों ने पार्टी कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान वह लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बौखलाई हुई है। वह सपा मुखिया और उसके नेताओं के खिलाफ खड़ी है। करणी सेना ने जो हरकत की है उसे सरकार शह प्राप्त है। विपक्ष को परेशान करने के लिए ईडी, सीबीआई का सहारा लिया जा रहा है। पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई सरकार ही हताशा दर्शाता है। ऐसी कार्रवाइयों से सपाई डरने वाले नहीं हैं वह हर जुल्म का जवाब डट कर देंगे। बिना नोटिस पूर्व विधायक की गिरफ्तारी संविधान के खिलाफ है। कहा कि जिले में सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि बांसी के रामलीला जदीद बाजार में पचासों साल से आवास बना कर रह रहे लोगों पर अवैध कब्जा बता कर उसे खाली कराने की साजिश रची जा रही है। बांसी के एक प्रसिद्ध स्कूल पर गलत आरोप लगा कर उसे बंद करा दिया गया है। सरकार व प्रशासन एक भी अच्छे काम नहीं कर रही है इससे लोग परेशान हैं। कहा कि राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर न्याय की मांग की गई है। इस दौरान महासचिव कमरुज्जमा खान, पूर्व विधायक अनिल सिंह, राम मिलन भारती, इंद्रासना त्रिपाठी, अजय चौधरी, इद्रीस पटवारी, मोहम्मद जमील सिद्दीकी, विजय कुमार चौधरी, फिरोज आलम, मुरली मिश्र, रिंधू पासवान, सुनीता गोस्वामी, रामसेवक लोधी, धीरू यादव आदि मौजूद रहे।

नहीं जला सके सीएम का पुतला

सपाइयों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाने की तैयारी कर रखी थी। एक वाहन में छिपा कर रखा था कि कलक्ट्रेट के सामने पहुंच कर उसे जलाएंगे। वह लोग वहां पहुंचे इससे पहले खुफिया तंत्र को हवा लग गई और पुतला उठा ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।