Special Enrollment Drive for 8th Grade Students in Siddharthnagar Schools 48 हजार बच्चों को कक्षा नौ में नामांकन कराने को चलेगा विशेष अभियान, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSpecial Enrollment Drive for 8th Grade Students in Siddharthnagar Schools

48 हजार बच्चों को कक्षा नौ में नामांकन कराने को चलेगा विशेष अभियान

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम परिषदीय स्कूलों से कक्षा आठ पास करने वाले छात्रों

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 9 April 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
48 हजार बच्चों को कक्षा नौ में नामांकन कराने को चलेगा विशेष अभियान

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम परिषदीय स्कूलों से कक्षा आठ पास करने वाले छात्रों को माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए विशेष अभियान चलेगा। इसमें बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग मिलकर काम करेंगे। अभियान के तहत राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के पांच किमी के दायरे में आने वाले स्कूलों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस जनपद के 1452 राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन और बेसिक शिक्षा के जूनियर विद्यालयों, संस्कृत, मदरसों के विद्यालयों से उत्तीर्ण 48170 छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए रणनीति तैयार की गई है। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने शत-प्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया है।

सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी छात्र आठवीं कक्षा पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए परिषदीय स्कूलों के छात्रों को उनके नजदीकी माध्यमिक विद्यालयों में दाखिला दिलाया जाएगा। जिले में माध्यमिक, बेसिक समेत संस्कृत, मदरसा से जुड़े 1452 विद्यालयों में कक्षा आठ उत्तीर्ण होने वाले बच्चों की संख्या 48170 है। नए शिक्षा सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से हो चुकी है। इसलिए नामांकन बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के जीआईसी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और बेसिक शिक्षा विभाग के बीईओ को ब्लॉकवार नोडल अधिकारी बनाया गया है। दोनों विभाग समन्वय बनाकर छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करेंगे।

.............

स्कूलों के छात्रों का सौ फीसदी नामांकन सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की जा चुकी है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल चलो अभियान और माध्यमिक स्कूलों में विशेष नामांकन अभियान के तहत छूटे हुए बच्चों समेत खासकर कक्षा आठ पास छात्र-छात्राओं के नामांकन पर विशेष प्रयास किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं।

प्रकाश सिंह, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।