भाजपा की सेकेंड पार्टी के रूप में कार्य कर रही सपा
Siddhart-nagar News - 04 एसआईडीडी 04: शहर के रेस्ट हाउस में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। भाजपा और सपा में कोई खास फर्क नहीं है। दोनों ही पार्टियां सिर्फ हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद के मुद्दे पर वोट बैंक पुख्ता करने के प्रयास में दिनरात लगी रहती हैं। ऐसे स्पष्ट कहा जा सकता है कि समाजवादी पार्टी भाजपा की सेकेंड पार्टी के रूप में कार्य कर रही है। ये आरोप प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को शहर के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में लगाए।
सामाजिक परिवर्तन आंदोलन के महानायक कांशीराम के जयंती के उपलक्ष्य में संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा के तहत जिले में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने को लोहियावादी कहने से नहीं थकते पर लोहिया का एक भी गुण उनमें नहीं है। वह भाजपा की तरह जातिवाद, धर्मवाद के आधार पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकारें आई, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती ही जा रही है। नौकरियां इनके एजेंडे से बाहर हो चुकी हैं। मेडिकल कॉलेज के नाम पर बेहतर स्वास्थ्य सेवा का दावा निशुल्क दवाओं की अनुपलब्धता से खोखला साबित हो रहा है। महंगी शिक्षा और चिकित्सा के चलते पिछड़े, दलित समाज के लोगों से वंचित करने की साजिश चल रही है। प्रदेश में 27 हजार प्राइमरी स्कूलों को यह कहकर बंद कर दिया गया कि बच्चे ही नहीं, वरन शिक्षकों की नियुक्ति कर पाने में असफल होने के कारण विद्यालयों को बंद करना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी 2027 के आम विधानसभा चुनाव में सूबे के सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी की विचारधारा से तालमेल रखने वाले दलों से गठबंधन करने से गुरेज नहीं होगा, अन्यथा अकेले ही चुनाव में ताल ठोंका जाएगा। सपा, बसपा और भाजपा से दूरी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वैचारिक टककराव के कारण साथ छोड़ना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।