Tragic Suicide of Young Man Over Wife s Absence in Pahra Bazaar पत्नी के मायके से न आने पर पति ने फंदे पर लटक कर दी जान, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTragic Suicide of Young Man Over Wife s Absence in Pahra Bazaar

पत्नी के मायके से न आने पर पति ने फंदे पर लटक कर दी जान

Siddhart-nagar News - पथरा बाजार के पाली गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी के मायके न आने के कारण आत्महत्या कर ली। विश्राम (20) की शादी इस साल हुई थी और पत्नी के साथ विवाद के बाद वह मायके चली गई थी। शनिवार रात खाना खाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 13 April 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी के मायके से न आने पर पति ने फंदे पर लटक कर दी जान

पथरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के पाली गांव में शनिवार की रात एक युवक ने पत्नी के मायके से न आने पर अपने घर में पंखे की कुंडी से लटककर जान दे दी। रविवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के पाली गांव निवासी विनोद के पुत्र विश्राम (20) की शादी बांसी कोतवाली क्षेत्र के मिठवल गांव निवासी रामसुंदर की पुत्री के साथ इसी वर्ष मिठवल स्थित बाबा मटेश्वर नाथ मंदिर में हुई थी। पत्नी और पति के बीच कुछ दिनों पूर्व किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर पत्नी अपने मायके चली गई और वह बार-बार बुलाने पर भी आने में आनाकानी करती रही। एक बार कुछ लोगों ने उसे समझाया तो वह ससुराल आने को तैयार हुई पर आई नहीं। इसी बात को लेकर पति विश्राम परेशान था। शनिवार को विश्राम घर पर रात में भोजन करने के बाद कमरे में सोने चला गया। रविवार की सुबह लगभग पांच बजे के आसपास परिजनों ने कमरे को खोला तो देखा कि उनका विश्राम पंखे की कुंडी में गमछा के फंदे से लटका हुआ है। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। ग्रामीणों ने बताया कि विश्राम रात में अपने हाथ को ब्लेड से चीरा लगाकर पत्नी के वाट्सअप कर भेजा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ भाग्यवती पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।