Two Talented Aspirants from Siddharthnagar Shine in UPSC Exam यूपीएससी परीक्षा में बुद्ध भूमि के दो होनहारों ने लहाराया परचम, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTwo Talented Aspirants from Siddharthnagar Shine in UPSC Exam

यूपीएससी परीक्षा में बुद्ध भूमि के दो होनहारों ने लहाराया परचम

Siddhart-nagar News - 22 एसआईडीडी 38: गोपाल कृष्ण वर्मा के अंकित पांडेय व डुमरियागंज के गोपाल कृष्ण वर्मा ने बीट की परीक्षा : दो होनहारों के सिविल सेवा में चयन से जश्न का

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 22 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
यूपीएससी परीक्षा में बुद्ध भूमि के दो होनहारों ने लहाराया परचम

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। यूपीएससी परीक्षा में बुद्ध भूमि के दो होनहारों ने डंका बजा कर जश्न का माहौल पैदा कर दिया है। खेसरहा क्षेत्र के सुहई नगवा के अंकित पांडेय ने सिविल सेवा परीक्षा में 262 वीं रैंक जबकि डुमरियागंज के गोपाल कृष्ण वर्मा 698 वीं रैंक हासिल किया है। दोनों की सफलता से उनके परिजनों के साथ पूरे जिले में खुशी का माहौल है। हर कोई यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने पर बधाई दे रहा है।

खेसरहा क्षेत्र के सुहई नगवा के अंकित पांडेय की शिक्षा दिल्ली से हुई है। उन्होंने 2020 में इंद्रप्रस्थ विवि से बीटेक करने के बाद स्टेट बैंक में पीओ के पद पर ज्वाइन कर लिया था। 2022 में नौकरी से इस्तीफा देने के बाद वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए थे। अंकित पांडेय ने बताया कि उन्होंने तीसरे प्रयास में परीक्षा पास की है। वह अपनी सफलता श्रेय अपनी मां गीता देवी व पिता हरीश पांडेय को दिया। अंकित ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि वह सिविल सेवा परीक्षा जरूर पास कर लेंगे। गांव के प्रधान अरुण पांडेय, लखन, अंकित पांडेय, सत्य प्रकाश, विकास, विवेक, नीरज, राजकुमार पांडेय, ज्ञानेंद्र, राकेश आदि ने बधाई दी है। वहीं डुमरियागंज क्षेत्र के सेखुईया निवासी गोपाल कृष्ण वर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में 698 वीं रैंक हासिल की। 2023 की परीक्षा में उन्हें 846 वीं रैंक प्राप्त हुई थी और सफल हुए थे। गोपाल कृष्ण वर्मा के पिता वृजभानु वर्मा ने बताया कि बेटे की बेसिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय जिमड़ी से शुरू हुई । उसके बाद हाई स्कूल रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई, इंटर सरस्वती इंटर कॉलेज बैदोला व स्नातक एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर से किया। तीन साल तक इलाहाबाद में रहकर यूपीएससी परीक्षा में बैठे थे लेकिन सफल नहीं हुए। बाद में दिल्ली में रहकर एक आईएएस से जुड़ी कोचिंग में उन्होंने बतौर लेक्चरर ज्वाइन कर तैयारी में लग रहे। वर्ष 2023 की परीक्षा में पुनः प्रयास किया और घोषित परिणाम में 846 वीं रैंक पाकर सफल हुए। उनकी नियुक्ति भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में हुईं। प्रशिक्षण हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अकादमी में चल रहा है। वह आगे और बढ़ने की ललक ने 2024 में यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुए। उन्हें इस बार 698 वीं रैंक हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि गरीबी, अमीरी शिक्षा में कोई बाधा नहीं बनती है। अगर मां-बाप पूरी तरह से अपने बच्चों की पढ़ाई और उनकी मेहनत पर भरोसा करलें। सफलता पर भारतभारी चेयरमैन चंद्र प्रकाश चौधरी, महेश प्रसाद, राकेश वर्मा, सुग्रीव वर्मा आदि ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।