sister in law fell in love with brother in law removes veil of shame in lust killed husband when he became hindrance हंसी-मजाक में देवर को दिल दे बैठी भाभी, शर्म का पर्दा हटा; पति रोड़ा बना तो रची खौफनाक साजिश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sister in law fell in love with brother in law removes veil of shame in lust killed husband when he became hindrance

हंसी-मजाक में देवर को दिल दे बैठी भाभी, शर्म का पर्दा हटा; पति रोड़ा बना तो रची खौफनाक साजिश

  • दोनों के बीच नाजायज रिश्‍ते पनपने लगे तो पति को इसकी भनक लग गई।भाभी के साथ मिलकर छोटे भाई ने हैंडपंप के हैंडल से बड़े भाई के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए। इससे उसकी मौत हो गई। कुशीनगर में इस घटना ने लोगों को परेशान कर दिया है। लोग रिश्‍तों के कत्‍ल की इस कहानी से बेहद दुखी हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, कुशीनगरSun, 2 March 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
हंसी-मजाक में देवर को दिल दे बैठी भाभी, शर्म का पर्दा हटा; पति रोड़ा बना तो रची खौफनाक साजिश

Murder of Relations: यूपी के कुशीनगर में एक भाभी अपने देवर से हंसी-मजाक करते-करते इश्‍क लड़ाने लगी। पिछले चार साल से दोनों का ये प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। दोनों के बीच नाजायज रिश्‍ते पनपने लगे तो पति को इसकी भनक लग गई। फिर एक वक्‍त ऐसा आया कि रिश्‍तों की हकीकत खुल गई। पति-पत्‍नी और देवर के बीच शर्म का पर्दा हट गया। तब महिला ने खुल्‍लमखुल्‍ला अपने रिश्‍ते को सबके सामने लाने का फैसला कर लिया। उसने पति से तलाक मांगना शुरू कर दिया। पति ने तलाक के लिए इनकार कर दिया तो देवर और भाभी ने मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली। बड़े भाई को मौत के घाट उतार छोटे ने रिश्‍तों का कत्‍ल कर डाला। भाभी के साथ मिलकर छोटे भाई ने हैंडपंप के हैंडल से बड़े भाई के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस टीम ने शनिवार को अख्तर हत्या कांड का खुलासा करते हुये दोनों आरोपियों को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि गुरूवार की रात्रि करीब 02.00 बजे डायल-112 यूपी पुलिस के माध्यम से कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल अमवा निवासी अख्तर 30 वर्ष पुत्र ईश मोहम्मद अपने घर में गंभीर रुप से घायल अवस्था में पड़ा तड़प रहा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवारीजनों की मदद से घायल पति को जिला अस्पताल पहुंचायी, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक की मां तबीजन खातून पत्नी ईश मोहम्मद निवासी मधुबनी थाना धनहा बिहार की तहरीर पर मृतक की पत्नी अमनीआरा और छोटे भाई इस्तियाक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें:मोहल्‍ले में चिपका दिए लड़की के पोस्‍टर, संबंध बनाने के लिए चेहरा जलाने की धमकी

टीम ने देर रात मृतक के छोटे भाई और आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। हत्या की घटना में शामिल दोनों अभियुक्त इस्तियाक व मृतक की पत्नी अमनीआरा को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल हैण्डपम्प का हैण्डल आदि बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। सीओ ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतक अख्तर की पत्नी का अपने देवर इस्तियाक से पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

इस बात को लेकर अख्तर अपने भाई व पत्नी से झगड़ा किया था। इसके बाद मृतक की पत्नी ने अपने देवर इश्तियाक के साथ मिलकर एक योजना के तहत हैंडपंप के हैण्डल से अख्तर के सिर पर वार कर हत्या कर दी। बताया कि पत्नी ने पति से तलाक की मांग की थी, लेकिन पति चार छोटे बच्चों का हवाला देकर तलाक देने से मना कर दिया था। इससे दोनों नाराज थे।

ये भी पढ़ें:अवैध संबंधों में कातिल बन गई 4 बच्‍चों की मां, देवर के साथ मिलकर पति को मार डाला

टीम में ये रहे शामिल

पडरौना कोतवाली के जंगल अमवा के अख्तर की हुई हत्या की घटना का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पडरौना रवि कुमार राय, विपिन सिंह चौकी प्रभारी बांसी, वरूण सांकृत चौकी प्रभारी सुभाष चौक, दरोगा बृजेश यादव, सचिन दिवाकर, आकाश गिरि, प्रगति जायसवाल, प्रिंसी पाण्डेय, सिपाही अखिलेश यादव और अंकुर सिंह आदि शामिल रहे।