पुल की रेलिंग से टकराई कार,एक की मौत चार घायल
Sitapur News - सीतापुर में सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर कोनीघाट पुल की रेलिंग से टकरा गई। इस दुर्घटना में हीरा लाल (50) की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों...

सीतापुर/सिधौली संवाददाता। सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर नैमिष दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर कोनीघाट पुल की रेलिंग से टकरा गई। घटना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई एवं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लखनऊ स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लखनऊ के सदरौना पारा के इंडिया ग्रीन सिटी निवासी हीरा लाल (50) पुत्र केदारनाथ अपने परिवारीजन के साथ रविवार को कार से नैमिषारण्य जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। जिसके फलस्वरूप कार सवार सुमन (47) पत्नी हीरा लाल, सूरज (26) पुत्र हीरा लाल, खुशी (23) पुत्र भगवानदीन, रूबी (22) पुत्री भगवान दीन घायल हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंचाया गया। जहां पर हीरा लाल को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सुमन, खुशी व रूबी को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ स्थित मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। सिधौली पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जिसमें एक की मौत हो गई है। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।