Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsContract Workers Protest Against Privatization and Layoffs at Khairabad Power Substation
संविदा कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
Sitapur News - खैराबाद में विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मियों ने बिजली के निजीकरण और छटनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों का आरोप है कि निजीकरण की प्रक्रिया में उनकी छटनी की जा रही है, जो अन्याय है। विरोध...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 5 Feb 2025 10:17 PM

खैराबाद, संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र पर बिजली के निजीकरण तथा संविदा कर्मियों की छटनी का आरोप लगाते हुए विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें कसरैला तथा खैराबाद के संविदा कर्मी शामिल हुए। संविदा कर्मियों ने आरोप लगाया कि बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया में संविदा कर्मियों की छटनी की तैयारी की जा रही है जो कि अन्याय है इसे संविदा कर्मी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में रंजीत राठौर, शेखर, विजय राजपूत, सुनील, जय सिंह, अनिरुद्ध, मुन्नालाल, बदरुल, हसन, सलीम खान आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।