नाबालिग किशोरी को भगा ले गया प्रधान पुत्र
Sitapur News - महोली कोतवाली क्षेत्र में एक दलित नाबालिग किशोरी का प्रधान पुत्र द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण किया गया था। किशोरी के पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः पुलिस अधीक्षक...

सीतापुर, संवाददाता। महोली कोतवाली क्षेत्र में बीते आठ मार्च को दलित नाबालिग किशोरी को गांव का ही प्रधान पुत्र बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। किशोरी के पिता ने महोली कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। महोली के एक गांव के दलित व्यक्ति ने मोहरनिया गांव निवासी युवक शिवशंकर मिश्रा पुत्र जमुना प्रसाद के विरुद्ध अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता के पिता ने आठ मार्च को महोली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक महोली ने इस मामले में कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित को ही कोतवाली से टरका दिया। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महोली पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और तहरीर के आधार पर आरोपी युवक शिवशंकर मिश्रा सहित अन्य नामजद आरोपियों प्रधान मुन्नी देवी, जमुना प्रसाद, सरिता देवी, सत्यप्रकाश मिश्रा उर्फ पिंटू, कृष्ण कुमार उर्फ मनक्के और रामगोपाल उर्फ पौव्वा के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।