सीतापुर-गन्ने के साथ सह फसल लगा कर अधिक आय ले सकते
Sitapur News - बिसवां क्षेत्र में उप गन्ना आयुक्त आरडी. द्विवेदी ने गन्ना कृषक हिमांशु नाथ सिंह के फार्म पर ड्रोन द्वारा गन्ने में स्प्रे का परीक्षण किया। उन्होंने किसानों को सह फसलें लगाने और गन्ने की बेहतर देखभाल...

बिसवां, संवाददाता। उप गन्ना आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र आरडी. द्विवेदी ने मंगलवार को चीनी मिल बिसवां क्षेत्र के प्रगतिशील गन्ना कृषक हिमांशु नाथ सिंह ग्राम खंभापुरवा में गन्ना फार्म पर ड्रोन द्वारा गन्ने में स्प्रे का परीक्षण देखा। उन्होंने गन्ने की पैदावार गन्ना प्रजाति व गन्ने की देखभाल के संदर्भ में अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया किसान गन्ने के साथ सह फसलें लगा कर अधिक आय ले सकते है। वह गन्ने की फसल को देखकर काफी प्रभावित हुए और कहा इसी तरीके से किसानों को गन्ने की खेती करनी चाहिए। जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश त्रिपाठी, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक प्रभात कुमार, सुभाष चंद्र पाण्डेय, मुख्य गन्ना अधिकारी, महमूदाबाद उप गन्ना महाप्रबंधक, बिसवां चीनी मिल अमरीश कुमार, गन्ना सचिव मुकेश सक्सेना सहित गन्ना सुपरवाइजर मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।