सीतापुर-आग लगने से पोल्ट्री फार्म में चार हजार चूजे जले
Sitapur News - सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र में एक पोल्ट्री फार्म में आग लगने से चार हजार चूजे जिंदा जल गये। अब्दुल सज्जाद के फार्म में शनिवार को आग लगी, जिसमें 4,169 चूजों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने में...

सीतापुर, संवाददाता। सकरन थाना क्षेत्र में एक पोल्ट्री फार्म में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से चार हजार चूजे जिंदा जल गये। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। सकरन थाना क्षेत्र स्थित नकैला गांव में बने अब्दुल सज्जाद का पोल्ट्री फार्म है। शनिवार को आग लगने से 4,169 चूजों की जलने से मौत हो गई। फार्म में कुल 5,264 चूजे थे। ग्रामीणों की मदद से 495 चूजों को बचा लिया गया। वहीं आग लगने की जानकारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। पीड़ित अब्दुल सज्जाद ने थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। उसने गांव के ही कृपा शंकर पुत्र गुरुदयाल पर आरोप लगाया कि दो दिन पहले कृपा शंकर ने फोन पर पोल्ट्री फार्म हटाने की धमकी दी थी। इसके बाद कृपा शंकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर फार्म में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।