एसपी ने किया परसदा चौकी का उद्घाटन
Sitapur News - मछरेहटा में परसदा पुलिस चौकी का उद्घाटन एसपी चक्रेश मिश्र ने किया। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकियों का उद्देश्य जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी घटनाओं के लिए थाने तक जाने...

मछरेहटा, संवाददाता। मछरेहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित परसदा पुलिस चौकी का उद्धघाटन करते हुए एसपी चक्रेश मिश्र ने किया। बताया कि जगह जगह स्थापित हो रही पुलिस चौकियों के माध्यम से आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना ही मकसद है । थाने का कार्य क्षेत्र व्यापक होता है और किसी घटना होने की स्थिति मे पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके ,इसलिए पुलिस चौकी का होना आवश्यक है। साथ ही ग्रामीण इलाकों में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं या लड़ाई झगड़े को लेकर लोगों को थाने तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती है जिसे ध्यान मे रखते हुए सरकार के निर्देश पर यह कार्य किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने कानून व्यवस्था को लेकर किए जा रहे प्रयासों के लिए एसपी चक्रेश मिश्र की सराहना की। इस मौके पर एसडीएम मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्र, एडिशनल एसपी(नॉर्थ ) आलोक सिंह, सीओ मिश्रिख दीपक कुमार सिंह और सीएचसी अधीक्षक डाक्टर कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।