प्रेमी ने युवती की गला दबाकर की थी हत्या
Sitapur News - थानगांव इलाके में एक युवती की लाश गन्ने के खेत में मिली थी। पुलिस ने खुलासा किया कि युवती की हत्या उसके प्रेमी आशीष मौर्य ने की। प्रेमिका के भागने से मना करने पर आक्रोशित होकर उसने उसका गला दबाकर...

महमूदाबाद, संवादददाता। थानगांव इलाके में रविवार को गन्ने के खेत में मिली युवती की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेमी ने ही युवती की हत्या को अंजाम दिया था। प्रेमी ने युवती को भाग चलने के लिए कहा था जिस पर युवती ने मना कर दिया। नाराज होकर प्रेमी ने युवती को गला दबाकर हत्या कर दी। बीते दिनों थानगांव क्षेत्र में युवती का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ वेद प्रकाश ने बताया कि थानगांव के जगदीशपुर के पास गन्ने के खेत में रविवार दो मई को सरैंया भटपुरवा की युवती का शव बरामद हुआ था।
शव मिलने के एक दिन पूर्व युवती की मां ने थाने पर तहरीर देकर बिसवां के मुरऊ टोला के आशीष मौर्य के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की। शुक्रवार की सुबह रेउसा मार्ग पर चौका नदी पर बने चंदौली पुल के पास से थानाध्यक्ष अतुल शुक्ल, उप निरीक्षक राम दुलार, एचसीपी मनोज कुमार द्विवेदी ने आशीष मौर्य को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आशीष ने बताया कि वह मृतका को लेकर रेउसा बाजार से रात करीब 10 बजे वापस आ रहा था। इस बीच उसने युवती से भाग चलने को कहा। प्रेमिका ने गुस्से में आकर मां-बाप को सारी बात बताने की धमकी दी, जिससे आक्रोशित होकर आशीष ने गन्ने के खेत के पास प्रेमिका को पटक दिया और उसका गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आशीष मौर्य को अपहरण व हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया आरोपी आशीष का युवती से प्रेम संबंध था। भागने की बात पर युवती राजी नहीं थी जिसके चलते आशीष ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।