शिक्षक एक सम्मानित शख्सियत का नाम है
Sitapur News - खैराबाद में अख्तर अली खान पब्लिक स्कूल में समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा शिक्षकों और मेधावी छात्रों का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। विधायक अनिल वर्मा मुख्य अतिथि रहे। समारोह में मेधावी छात्रों को...

खैराबाद, संवाददाता। मोहल्ला शेख सराय स्थित अख्तर अली खान पब्लिक स्कूल में आज समाजवादी शिक्षक सभा के द्वारा शिक्षकों तथा मेधावी छात्रों का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अनिल वर्मा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। इसके उपरांत विद्यालय के मेधावी छात्रों आर्यन खान, हिमाया उमेर खान, असीमा अदीब और अबू हमजा को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजवादी शिक्षक सभा की एक बैठक का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक शिक्षक शाह आलम खान राणा के द्वारा किया गया। हरदोई के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जैनुल खान ने कहा कि वर्तमान योगी सरकार में शिक्षकों को न तो कोई सम्मान मिल रहा है ना ही कोई भी कर्मचारी वर्तमान सरकार से प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक एक सम्मानित शख्सियत का नाम है खुद शिक्षकों का एक कैडर है जबकि सरकार शिक्षकों को क्राउड बताकर शिक्षकों का अपमान कर रही है। इस मौके पर प्रदेश सचिव प्रकट सिंह, संजय वर्मा, विजय धुरिया और राजकुमार यादव को भी विधायक अनिल वर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।