Teachers Honored at Akbarpur School Retirement Ceremony सीतापुर-शिक्षक का समाज में सदैव महत्व एवं सम्मान रहा, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTeachers Honored at Akbarpur School Retirement Ceremony

सीतापुर-शिक्षक का समाज में सदैव महत्व एवं सम्मान रहा

Sitapur News - अकबरपुर के प्राथमिक विद्यालय अंदेश नगर में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले अनवर अली और हरगोविंद वर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 10 April 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-शिक्षक का समाज में सदैव महत्व एवं सम्मान रहा

अकबरपुर, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय अंदेश नगर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 31 मार्च को सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षकों अनवर अली तथा हरगोविंद वर्मा को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुनील वर्मा उपस्थित हुए। अध्यक्षता खण्डशिक्षा अधिकारी लहरपुर ओंकार सिंह ने की। संचालन आलोक वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि सुनील वर्मा ने कहा कि शिक्षक का समाज में सदैव महत्व एवं सम्मान रहा है। शिक्षक बच्चों को सिर्फ पढ़ना-लिखना ही नहीं सिखाता बल्कि बेहतर समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कि सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षक अनवर अली और हरगोविंद वर्मा ने अपने कार्य और व्यवहार से समाज में विशेष पहचान बनाई है। इस मौके पर शिक्षक सुरेश कुमार, शकील अहमद, संदीप और पवन मित्तल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।