Three Injured in Motorcycle Collision Near Gujiya Village Maholi बाइक टकराने में सिपाही समेत तीन घायल, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsThree Injured in Motorcycle Collision Near Gujiya Village Maholi

बाइक टकराने में सिपाही समेत तीन घायल

Sitapur News - महोली कोतवाली क्षेत्र में गुजिया गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 23 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
बाइक टकराने में सिपाही समेत तीन घायल

महोली, संवाददाता। महोली कोतवाली क्षेत्र में गुजिया गांव के पास दो बाइकों के टकराने से तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। महोली कोतवाली में तैनात आरक्षी जीतेंद्र ढाका व विक्रम सिंह एक बाइक पर सवार होकर बृहस्पतिवार दोपहर गुजिया गांव गए थे। जहां से वापस महोली आ रहे थे। गांव के निकट मोड़ पर पहुंचते ही महोली से दवा लेकर वापस जा रहे कंचनपुर निवासी कपिल की बाइक से आरक्षियों की बाइक आमन सामने टकरा गयी।

जिससे दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गिरकर गंभीर घायल हो गए। आरक्षी विक्रम ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इंस्पेक्टर दिलीप कुमार चौबे ने बताया कि बाइक टकराने से आरक्षी मामूली रूप से चोटिल हुए गए थे। इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया था। जहां से दोनों कोतवाली वापस आ गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।