Skeleton youth missing for seven days found villagers create ruckus action taken on sub inspector सात दिन से गायब युवक का युवक का मिला कंकाल, ग्रामीणों का हंगामा, सब इंस्पेक्टर पर ऐक्शन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsSkeleton youth missing for seven days found villagers create ruckus action taken on sub inspector

सात दिन से गायब युवक का युवक का मिला कंकाल, ग्रामीणों का हंगामा, सब इंस्पेक्टर पर ऐक्शन

फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना पचोखरा क्षेत्र में सात दिन से लापता युवक का कंकाल मिलने से हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, टूंडला (फिरोजाबाद)Sat, 10 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
सात दिन से गायब युवक का युवक का मिला कंकाल, ग्रामीणों का हंगामा, सब इंस्पेक्टर पर ऐक्शन

फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना पचोखरा क्षेत्र में सात दिन से लापता युवक का कंकाल मिलने से हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। खबर मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। कई बार समझाने के बाद में ग्रामीणों ने शव उठाने दिया। पुलिस अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।

हिम्मतपुर निवासी उस्मान पुत्र मुस्ताक खान बीते दो मई से घर से गायब था। उस्मान पिछले 12 वर्षों से गांव के ही पिंटू शर्मा के यहां काम करता था। उसके गायब होने के बाद परिजन थाना पचोखरा गए तथा रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इधर परिजन अपने स्तर पर ही उस्मान की खोज करते रहे। शनिवार को कुछ लोगों ने गांव हिम्मतपुर के बाजरा के खेत में एक युवक का जला हुआ कंकाल मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी तो थाना पचोखरा पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से मृतक के कपड़े और मोबाइल बरामद किया।

इधर कंकाल मिलने की जानकारी क्षेत्र में फैली तो उस्मान के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने उस्मान के शव की पहचान की। उस्मान का शव मिलने की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। पचोखरा थाना पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में खासा आक्रोश था। जानकारी मिलने पर एसपी सिटी रवि शंकर, सीओ टूंडला वीनेश कुमार के साथ ही थाना टूंडला, नारखी सहित कई थानों का पुलिस फोर्स भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने पर ग्रामीणों ने शव उठने दिया।

पुलिस ने नहीं लिया संजीदगी से, बच सकती थी जान

मृतक के पिता ने बताया कि जब उसका पुत्र नहीं मिला तो वह गांव के ही पिंटू के यहां पर गए। जहां पर वह पिछले 12 साल से काम कर रहा था। यहां पर उस्मान के संबंध में पूछा तो पिंटू ने बताया कि वह छह बजे तक यहां पर था। इसके बाद कहीं चला गया। इधर पेट्रोल पंप कोटकी में लगे सीसीटीवी में देखा तो रात दस बजे तक उस्मान एवं पिंटू साथ में थे। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि यदि थाना पुलिस उनकी रिपोर्ट उसी दिन दर्ज कर लेती तो शायद उस्मान की हत्या नहीं होती।

तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा

मृतक के परिजनों की तहरीर पर पचोखरा पुलिस ने गांव हिम्मतपुर निवासी अरविंद शर्मा उर्फ पिंटू शर्मा पुत्र विशम्बर शर्मा, अन्नू पुत्र पिंटू शर्मा एवं राहुल पुत्र सत्यप्रकाश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लापरवाही के चलते सब इंस्पेक्टर पर गाज

सीओ टूंडला वीनेश कुमार ने बताया है कि प्रथम दृष्टया थाना पचोखरा के सब इंस्पेक्टर इंदर सिंह की इस घटना में लापरवाही सामने आई। इसे देखते हुए सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।

घटना जल्द होगा खुलासा: एसपी सिटी

एसपी सिटी रविशंकर ने बताया है कि गांव हिम्मतपुर के खेत में एक कंकाल मिला था इसकी पहचान उस्मान के रूप में हुई है। घटना के अनावरण के लिये दो टीमों का गठन कर दिया है। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे हत्या का वक्त पता चल सके। जल्द हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।