95 kg Ganja Seized Three Inter-District Smugglers Arrested in Sonbhadra 95 किलो गांजा के साथ तीन अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra News95 kg Ganja Seized Three Inter-District Smugglers Arrested in Sonbhadra

95 किलो गांजा के साथ तीन अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार

Sonbhadra News - सोनभद्र में पिपरी पुलिस और एसओजी टीम ने मुर्धवा से रनटोला के रास्ते पर एक पुलिया के पास से 95 किलो गांजा बरामद किया। गांजे की कीमत 23 लाख 50 हजार रुपये है। तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 21 April 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
95 किलो गांजा के साथ तीन अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र, संवाददाता। पिपरी पुलिस व एसओजी टीम ने शनिवार को मुर्धवा से रनटोला रास्ते पर एक पुलिया के समीप कार से 95 किलो गांजा बरामद करते हुए तीन अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 23 लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही है। चुर्क स्थित पुलिस लाइन सभागार में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना पिपरी पुलिस को मुखबिर से शनिवार की शाम सूचना मिली की मुर्धवा से रनटोला जाने वाले रास्ते पर लगभग एक किमी आगे पुलिया के पास एक इनोवा कार (संभलपुर) ओडिसा प्रांत से गांजा लोड करके मथुरा ले जा रहे हैं। जिसके बाद टीम ने पुलिया के पास से एक कार को रोककर उसमें से कुल 95 किग्रा गांजा बरामद किया। साथ ही तीन तस्कर गौरव कुमार पुत्र स्व. कप्तान सिंह, सोनू माथुर पुत्र श्याम सिंह निवासी, अजय बिहार रौची बांगर, थाना रिफाइनरी, जनपद मथुरा व दिनेश उर्फ देव चौधरी पुत्र ओमवीर सिंह, निवासी बुर्ज दाता राम इंदावली बलदेव मथुरा, थाना बलदेव जनपद मथुरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया गया कि हम लोग सौरभ सिंह, निवासी लक्ष्मीनगर मथुरा, दिनेश उर्फ सीओ, निवासी गौरई, थाना गोरई जनपद अलीगढ़ व देवेन्द्र उर्फ देव चौधरी पुत्र भूरी सिंह, निवासी रामपुर बकटरा थाना एगलास जनपद अलीगढ़ के कहने पर पैसे के लालच में आकर ओडिसा संभलपुर से गांजा लेने गये थे। ओडिसा संभलपुर में हम लोग स्वदीन नाम के व्यक्ति से मिले थे। संभलपुर में ही एक होटल में रुके थे। खर्चे के लिए जो भी पैसों की जरूरत पड़ती थी तो हमलोग स्वदीन से ले लेते थे। स्वादीन को गांजा व अन्य खर्चों के लिए क्यूआर कोड से सौरभ सिंह एवं देवेन्द्र के द्वारा पैसा भेजा गया था। 18 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे स्वादीन हम लोगों से इनोवा क्रिस्टा गाड़ी मांगकर ले गया। शाम को लगभग सात बजे गाड़ी में गांजा भरकर दे दिया था। हम लोग कुछ समय बाद संभलपुर ओडिसा से गांजा लेकर मथुरा के लिए निकल लिये थे, लेकिन पकड़े गए। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पिपरी नागेश कुमार सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी बृजेश सिंह, चौकी प्रभारी रेणुकूट राजेश चौबे, हे.का. राजेश कुमार पासवान, नीरज सिंह, महेश कुमार सरोज, धनंजय चौधरी, सौरभ कुमार राय आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।